Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नौवें पायदान पर पहुंचे अश्विन

Published

on

Loading

दुबई। भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन रविवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट गेंदबाजों की वरीयता सूची में तीन स्थानों की छलांग लगाते हुए नौवें पायदान पर पहुंच गए। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हुए पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट हासिल करने का अश्विन को लाभ मिला है।

अश्विन के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम पहला टेस्ट श्रीलंका के हाथों 63 रन से हार गई। भारतीय टीम के मैच हारने के बावजूद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी रैंकिंग में 15 स्थानों का फायदा मिला है और वह 32वें पायदान पर पहुंच गए। इस मैच में धवन ने 134 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत उन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में नाबाद 162 रनों की अहम पारी खेल मैच का रुख पलटने वाले दिनेश चांडिमल को 22 स्थान का फायदा मिला है और वह भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 23वें पायदान पर पहुंच गए।

तीन मैचों की श्रृंखला में कोलंबो में होने वाले दूसरे टेस्ट से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने को तैयार दिग्गज विकेटकीपर/बल्लेबाज कुमार संगकारा श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज से नौ स्थान पीछे हैं। टेस्ट की पहली पारी में 103 रनों की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 10वें पायदान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन बरकरार हैं। अश्विन ने इस सूची में भी एक स्थान ऊपर उठते हुए दूसरे पायदान पर कब्जा जमाया।

Continue Reading

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending