मनोरंजन
बॉलीवुड ‘क्वीन’ का टैग काफी मजाकिया है : कंगना
नई दिल्ली। हिंदी फिल्मों की नई स्टार अभिनेत्री कंगना रनौत को स्वयं के लिए बॉलीवुड की ‘क्वीन’ का तमगा काफी मजाकिया लगता है। फिल्म ‘क्वीन’ में निभाए रानी के दमदार किरदार के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के बाद से ही बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कहा जाने लगा।
कंगना ने मजाकिया तौर पर कहा, “बॉलीवुड की ‘क्वीन’ का तमगा काफी मजाकिया है और अब मैं रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हूं तो इसके बाद लोग मेरी कब्र पर लिखेंगे ‘रानी लक्ष्मीबाई यहां मरी थीं’।” दिग्गज कलाकारा को फिल्म जगत में ‘गैंगस्टर- अ लव स्टोरी’, ‘फैशन’ और ‘तनु वेड्स मनु’ में निभाए उनके दमदार महिला-केंद्रित किरदारों के लिए जाना जाता है।
उन्होंने कहा, “अगर मुझ पर बॉयोपिक बनेगी तो वह फिल्म ‘क्वीन’ से पहले और बाद के दो भागों में विभाजित होगी। पहले भाग में मेरी दुनिया अलग थी और फिल्म ‘क्वीन’ के बाद मेरी दुनिया रंगों से भर गई। मुझे अधिक प्रस्ताव आने लगे और मुझे लगता है कि मैं काबिल हूं, वैसे यह तो मुझे पहले भी लगता था लेकिन मुझे इतने प्रस्ताव पहले नहीं आए।”
एक बार फिर कंगना आगामी फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाकर बॉलीवुड से अपना लोहा मनवाने को तैयार हैं। ‘रानी लक्ष्मीबाई’ के अलावा कंगना के पास हंसल मेहता की ‘सिमरन’ और विशाल भारद्वाज की ‘रंगून’ भी है और अभी उनकी फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ प्रदर्शित होने जा रही है। इन फिल्मों के अलावा कंगना के पास एक और फिल्म है जिसे वह एक म्यूजिकल स्टोरी बता रही हैं। लेकिन उनका कहना है कि वह सब-कुछ फाइनल होने के बाद ही इसकी घोषणा करेंगी।
इस बीच वह 18 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही निर्देशक निखिल आडवाणी की फिल्म ‘कट्टी-बट्टी’ में अभिनेता इमरान खान के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।
मनोरंजन
मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन
मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।
चार महीने में ही हो गया था तलाक
सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।
-
लाइफ स्टाइल11 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल18 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश13 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद18 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा