मुख्य समाचार
उत्तर प्रदेश में जन्माष्टमी की धूम, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लखनऊ। देशभर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। उत्तर प्रदेश में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। राज्य के मंदिरों में तरह-तरह की झांकिया सजाई गई हैं, चारों तरफ खुशी और हर्षोल्लास है।
राज्य की राजधानी लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, फैजाबाद, मेरठ, आगरा, मथुरा समेत उप्र के विभिन्न शहरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह है। भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में इस समय उत्सव पर खास इंतजाम किए गए हैं। मथुरा में दुनियाभर के भक्तों का जमावड़ा लगा है। मथुरा समेत पूरे ब्रज क्षेत्र में शुक्रवार से ही महोत्सव का माहौल है। देश-विदेश के भक्त वहां जुट गए हैं। मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है। वहीं भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से पुलिस एवं पीएसी के जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। इसके अलावा खुफिया एजेंसियां भी हर गतिविधि पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। शहर में होटल, अतिथि गृह और धर्मशालाओं में पुलिस एवं खुफिया एजेंसियों के अधिकारी निगरानी रखे हुए हैं। देश के विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से कान्हा की नगरी में पहरा कड़ा कर दिया है।
पुलिस थानों और जेलों में इस उत्सव को मनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के मंदिरों में तो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उल्लास का माहौल है। इन मंदिरों में इस अवसर पर कई दिन तक कार्यक्रम चलते हैं। डीजी (सुरक्षा) गोपाल गुप्ता ने बताया कि हर खतरे से निपटने के लिए हमारे पास पर्याप्त साधन मौजूद हैं। सुरक्षा के लिए यहां पर चार हजार जवान तैनात कर दिए गए हैं। इनमें अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ, आरएएफ और पीएसी के जवान शामिल हैं।
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जन्मस्थान की आंतरिक सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के 500 जवान, पीएसी के 250 जवान और पुलिस के भी 250 जवान मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया, “बाहरी सुरक्षा और शहर के लिए तीन एएसपी, 16 सीओ, 250 दरोगा, एक हजार सिपाही, 50 महिला दरोगा, 250 महिला सिपाही, दो टीआई, सात टीएसआई, गुप्तचर शाखा के 70 सदस्य, पांच बम निरोधक दस्ते, फायर ब्रिगेड, 12 कंपनी पीएसी सहित सुरक्षा से जुड़े अन्य लोगों की तैनाती की गई है। इसके अलावा वॉच टावर से लगातार निगरानी हो रही है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
बिहार2 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव