Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार में ‘जंगलराज’ नहीं, कानून का राज : नीतीश

Published

on

Loading

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में ‘जंगलराज’ नहीं, बल्कि कानून का राज है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘जंगलराज’ का हव्वा बनाकर लोगों को डराने की कोशिश की जा रही है। पटना में एक निजी चैनल के कार्यक्रम में नीतीश ने कहा, “विकास की मुख्य धारा में जो वंचित तबके हाशिये पर हैं, उन्हें आगे लाने की विशेष पहल होनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास का दूसरा मतलब है कि राज्य के सभी हिस्सों का विकास होना चाहिए। विकास के लिए माहौल बनाया जाना चाहिए और इस तरह का माहौल बनाए जाने की बिहार में कोशिश हुई।

नीतीश ने विकास कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि न्याय के साथ विकास और कानून का राज स्थापित करने के लिए काम किए गए।बिहार में बुनियादी ढांचे के अभाव से जुड़े एक सवाल के जवाब में नीतीश ने बिहार के पिछड़ेपन के लिए नीतियों को दोषी बताते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि बुनियादी ढांचे के साथ विकास की बात हो रही है।

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन करने और फिर से ‘जंगलराज’ आने के विपक्षियों के सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा, “बिहार में अब कानून का राज है। महिलाएं भी शाम को अकेले घर से निकलती हैं। राज्य में ‘जंगलराज’ नहीं है, उसका हव्वा बनाया गया है। ‘जंगलराज’ जैसी कोई स्थिति बिहार में न है, न कभी होगी।”

 

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending