Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कश्मीर घाटी में बंद से जनजीवन प्रभावित

Published

on

कश्मीर घाटी में बंद, जनजीवन प्रभावित, बारामूला जिले, तीन युवकों के शव

Loading

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में पिछले दिनों तीन युवकों के शव सेब के बगीचे से बरामद होने के बाद अलगाववादी नेताओं की ओर से बुधवार को बुलाए गए बंद की वजह से जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर और घाटी के अन्य शहरों में जनजीवन प्रभावित रहा। श्रीनगर में बुधवार को दुकानें, सार्वजनिक परिवहन, शैक्षणिक संस्थान और अन्य संस्थान बंद रहे। वहीं, यातायात के सार्वजनिक साधन उपलब्ध न होने से सरकारी कार्यालयों, बैंक, और डाक खानों में भी उपस्थिति बहुत कम रही।

कश्मीर विश्वविद्यालय ने बंद की वजह से बुधवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं। उल्लेखनीय है कि सोमवार को बारामूला जिले में सेब के एक बगीचे में तीन युवकों के शव मिले थे। उनके शव पर गोलियों के निशान थे। सैयद अली गिलानी और मुहम्मद यासीन मलिक सहित अन्य अलगाववादी नेताओं ने बुधवार को इन हत्याओं के विरोध में घाटी भर में विरोध-प्रदर्शन और बंद का आह्वान किया।

पुलिस ने कहा है कि मारे गए तीनों युवक आतंकवादी समूह हिजबुल मुजाहिद्दीन से अलग हुए लश्कर-ए-इस्लाम समूह से जुड़े हुए थे। उनकी हत्या इन दोनों आतंकवादी समूहों के बीच की प्रतिद्वंद्विता का नतीजा है। उधर, हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि लश्कर-ए-इस्लाम नाम का कोई आतंकवादी समूह नहीं है और उन युवकों का संबंध हिजबुल मुजाहिद्दीन से है। उसने यह भी दावा किया कि युवक सुरक्षाबलों की फर्जी मुठभेड़ में मारे गए।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending