Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बुंदेलखंड : जुनून ने 100 गांवों को दिलाई जलसंकट से मुक्ति

Published

on

बुंदेलखंड, जुनून, 100 गांवों, जलसंकट से मुक्ति

Loading

संदीप पौराणिक

झांसी| कई बार समस्या बदलाव का कारण बन जाती है, सूखा, पलायन और भुखमरी के लिए बदनाम बुंदेलखंड के कुछ इलाकों में भी ऐसा ही हुआ है, यहां के कुछ लोगों पर छाए बदलाव के जुनून ने 100 से अधिक गांव को जलसंकट से न केवल मुक्ति दिला दी है, बल्कि लोगों की जिदंगी में भी बदलाव ला दिया है।

बुंदेलखंड में उत्तर प्रदेश के सात और मध्य प्रदेश के सात कुल मिलाकर 13 जिले आते हैं। यह इलाका हमेशा ही समस्याओं की जद में रहा है। यहां का हाल यह है कि औसतन हर तीन से पांच वर्ष के बीच में सूखा पड़ जाता है, जिसके चलते लोगों को खेतों से खाने तक को अनाज नहीं मिलता, नतीजतन रोजगार की तलाश में हजारों परिवार पलायन को मजबूर होते हैं। इतना ही नहीं फसल की बर्बादी पर हर वर्ष सैकड़ों किसान जान तक दे देते हैं।

इन स्थितियों से वाकिफ जालौन जिले के मिर्जापुर गांव के पांच नौजवानों ने पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 1995 में सूखा की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए गांवों को पानीदार बनाने के अभियान की शुरुआत की, इस अभियान को शुरुआत में समस्याओं के दौर से गुजरना पड़ा, क्योंकि कोई भरोसा ही नहीं करता था कि गांव को पूरे साल पानी भी मिल सकता है।

जल-जन जोड़ो अभियान के संयोजक संजय सिंह ने आईएएनएस को बताया कि युवाओं की टोली का मानना था कि सच्ची आजादी तभी है, जब कमजोर और जरुरतमंद तबके की जरुरतें पूरी हों, इसी को ध्यान में रखकर चंबल और बुंदेलखंड के गांवों में समाज सेवा की ठानी। यह काम उस इलाके में आसान नहीं था, क्योंकि उस दौर में वह क्षेत्र डकैत समस्याग्रस्त था। इसका नतीजा यह हुआ कि जब इस इलाके में काम करने की कोशिश की, तो लोगों ने हमें डकैत का एजेंट माना। उनका यह भ्रम तोड़ने में तीन वर्ष का समय लग गया।

सिंह ने आगे बताया कि उनके समाजसेवा के काम के पहले सात वर्ष अर्थात 1995 से 2002 तक का समय काफी मुश्किल भरा रहा। वर्ष 2002 में लोगों की अपेक्षा थी कि दवाई और पढ़ाई से ज्यादा उनके लिए पानी जरूरी है। उस दौरान करमरा गांव की प्रधान मूला देवी ने उन लोगों से कहा, “अगर आप लोग पानी का इंतजाम कर देते हैं तो हमें किसी चीज की जरूरत नहीं है।”

उसकी कही बात अंदर तक छू गई। उसी के चलते पास से गुजरी पहुज नदी का पानी गांव तक लाने का अभियान चलाया, एक पंप के सहारे पानी को ऊपर लाए और पाइप के जरिए खेतों तक पहुंचाया। इस कोशिश ने गांव की तस्वीर बदल दी। पानी मिलने से पैदावार कई गुना बढ़ गई। दूसरी ओर, हैंडपंप लगने से लोगों को साल भर पानी मिलने लगा। यह ऐसा गांव था जहां लोग अपनी बेटी को ब्याहने के लिए तैयार नहीं होते थे।

बीते 20 वर्ष से बुंदेलखंड में पानी के लिए काम कर रहे संजय सिंह ने बताया कि इस इलाके के छह जिलों जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, झांसी, छतरपुर व टीकमगढ़ में उनकी संस्था परमार्थ समाज सेवा संस्थान 100 से ज्यादा गांव में स्थाई तौर पर पानी का इंतजाम करने में सफल रही है। विभिन्न अनुदान देने वाली संस्थाओं की मदद से उन्होंने 80 से ज्यादा तालाब और 800 से ज्यादा अन्य जल संरचनाओं का निर्माण कराया है।

वे बताते हैं कि शुरुआती दौर में उन्हें समाजसेवी सुब्बाराव, पीजी राजगोपाल और गोपाल भाई का सान्निध्य मिला और अब जलपुरुष राजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में बुंदेलखंड में जल समस्या के निदान के साथ पूरे देश में नदियों के बचाने के अभियान में लगे हैं। एक सवाल के जवाब में सिंह कहते हैं कि बुंदेलखंड हो या देश का कोई और हिस्सा हर जगह लोगों में पानी के प्रति जागृति आई है। वे हर कीमत पर पानी का संरक्षण और संवर्धन चाहते हैं, उन्हें जरूरत इस बात की होती है कि कोई उनके साथ खड़ा हो।

प्रादेशिक

दिल्ली से नोएडा खाना खाने आए 4 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, एक की हालत गंभीर

Published

on

Loading

नोएडा। नोएडा में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि हादसा रविवार देर रात करीब 2 बजे हुआ और पीड़ित दिल्ली के न्यू कोंडली के निवासी थे। अपर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने हादसे में घायल हुए दिल्ली के न्यू कोंडली निवासी उत्तम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी

पुलिस के मुताबिक घटना 30 सितंबर की रात 2 बजे की है। एक कार में पांच युवक दिल्ली से खाना खाने नोएडा आए थे। नोएडा से वापस जाते समय सेक्टर -11 एच ब्लॉक रेड लाइट के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी। घटना में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान मोहित, विशाल, मनीष और हिमांशु उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान उत्तम के रूप में हुई है। चारों मृतक और घायल उत्तम न्यू कोंडली दिल्ली के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है की घटना के समय हिमांशु उर्फ बिट्टू कार चला रहा था। घटना के बाद से ही मृतकों के परिवार में चीख- पुकार मची हुई है।

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घायल उत्तम की हालत खतरे से बाहर है। उसकी शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल से ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Continue Reading

Trending