Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

राज्यपाल नाईक ने सीएम को भेजी मुजफ्फरनगर दंगे की रिपोर्ट

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर दंगे की रिपोर्ट कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेज दी। राज्यपाल ने रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री के पास भेजा है। मुजफ्फरनगर दंगे की जांच के लिए गठित किए गए आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति विष्णु सहाय ने राज्यपाल को बुधवार को ही यह रिपोर्ट सौंप दी थी।

उल्लेखनीय है कि 27 अगस्त 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगे के बाद 9 सितंबर 2013 को इसकी जांच के लिए आयोग का गठन किया गया था। न्यायमूर्ति सहाय ने 11 सितंबर को ही जांच शुरू कर दी थी। जांच पूरी करने में उन्हें 2 वर्ष 14 दिन का समय लगा। इस बीच शासन की ओर से कई बार जांच की अवधि बढ़ाई गई। पहली बार इन्हें दो माह में ही जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा गया था।

छह खंडों में 775 पृष्ठों की रिपोर्ट न्यायमूर्ति की ओर से तैयार की गई है। विष्णु सहाय आयोग का गठन कमीशन ऑफ इंक्वायरी एक्ट 1952 के प्रावधानों के तहत नौ सितंबर 2013 को किया गया था। इस आयोग को पहले मुजफ्फरनगर दंगों की जांच करनी थी, लेकिन बाद में सहारनपुर, मेरठ, शामली और बागपत में हुए दंगों को भी इस जांच में शामिल किया गया।

नेशनल

लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर, जीसीओ समेत पांच जवानों की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंक से नदी पार करने के दौरान हुए हादसे में सेना के पांच जवानों की मौत हो गई। इनमें एक जेसीओ भी शामिल है। रक्षा अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार को यहां टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया जिसमें सेना के जवान फंस गए।

देखते ही देखते नदी के बढ़ते जलस्तर ने आसपास की जगह को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। टैंक भी तेजी के साथ तेज बहाव की चपेट में आने लगा। सेना के जवानों की कड़ी कोशिश के बाद भी टैंक से नियंत्रण कम होता गया। ऐसे में तेज बहाव का पानी सेना के पांच जवानों और टैंक को बहा कर ले गया। हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत सेना की अन्य टीमें मौके पर पहुंची।

राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। बाढ़ के पानी के बीच बचाव कार्य चलाना चुनौतियों से भरा था। लेकिन फिर भी जवान अपने साथियो को बचाने के लिए प्रयास करते रहे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। शनिवार दोपहर अधिकारियों ने जानकारी दी कि टैंक में सवार जेसीओ सहित पांच बहादुर जवानों ने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी है। सभी शवों को बरामद कर लिया गया है।

Continue Reading

Trending