नेशनल
ओडिशा में 80 नक्सलियों का समर्पण
भुवनेश्वर। मलकानगिरि जिले में शुक्रवार को 80 नक्सल समर्थकों और नक्सलियों से सहानुभूति रखने वालों ने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। दूसरी तरफ नक्सलियों ने राज्य में फर्जी समर्पण की घटनाओं के खिलाफ दिनभर का बंद आयोजित कर रखा है।
मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक मित्रभानु मोहपात्रा ने कहा कि कुल 80 नक्सल समर्थकों और उनसे सहानुभूति रखने वालों ने समर्पण किया है। वे सभी बदलीगुडा गांव के निवासी हैं। मोहपात्रा ने बताया कि पिछले एक महीने में जिला पुलिस के समक्ष 800 से अधिक नक्सल समर्थकों ने समर्पण किया है।
इससे पहले मलकानगिरि जिले के नक्सलियों ने एक पत्र के माध्यम से मीडिया से आग्रह किया है कि वे इन फर्जी समर्पण का विरोध करें। पत्र में कहा गया है कि पुलिस नक्सलियों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर रही है और उसके बाद उन्हें समर्पण के लिए मजबूर कर रही है। पत्र में कहा गया है कि हाल ही में पुलिस के समक्ष जिन लोगों ने समर्पण किया है, उनमें कोई नक्सल समर्थक नहीं है।
जिला प्रशासन ने जिले में सुरक्षा चुस्त कर दी है और अतिरिक्त बल तैनात कर दिए हैं। जबकि सुरक्षाकर्मी विभिन्न चेकनाकों पर वाहनों की जांच कर रहे हैं। मोहपात्रा ने बताया, “हमने जिले में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए हैं।” पुलिस ने बताया कि नक्सलियों द्वारा आहूत बंद के कारण जिले में ज्यादातर वाहन सड़कों पर नहीं उतरे हैं।
नेशनल
पीएम मोदी को मिलेगा “विश्व शांति पुरस्कार” जानें क्यों मिलेगा अवॉर्ड
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उन्हें अमेरिका में प्रदान किया जाएगा। इंडियन अमेरिकन माइनॉरटीज एसोसिएशन (एआइएएम) ने मैरीलैंड के स्लिगो सेवंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च ने यह ऐलान किया है। यह एक गैर सरकारी संगठन है। यह कदम उठाने का मकसद अमेरिका में भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के कल्याण को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें एकजुट करना है। पीएम मोदी को यह पुरस्कार विश्व शांति के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों और समाज को एकजुट करने के लिए दिया जाएगा।
इसी कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों का उत्थान करने के लिए वाशिंगटन में पीएम मोदी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार को वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी और एआइएएम द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाएगा। जिसका मकसद अस्पसंख्यकों के कल्याण के साथ उनका समावेशी विकास करना भी है। जानेमाने परोपकारी जसदीप सिंह एआइएम के संस्थापक और चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय को प्रोत्साहित करने के लिए 7 सदस्यीय बोर्ड डायरेक्टर भी हैं। इसमें बलजिंदर सिंह, डॉ. सुखपाल धनोआ (सिख), पवन बेजवाडा और एलिशा पुलिवार्ती (ईसाई), दीपक ठक्कर (हिंदू), जुनेद काजी (मुस्लिम) और भारतीय जुलाहे निस्सिम रिव्बेन शाल है।
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
बिहार3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव
-
छत्तीसगढ़3 days ago
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा आज, भरतमंडपम में छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल