Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिजली दरों में बढ़ोतरी न होने का श्रेय ‘आप’ ने लिया

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दावा किया कि उसकी पहल की बदौलत ही बिजली वितरण कंपनियों ने दिल्ली में घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं की। बिजली नियामक ने घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली दर में वृद्धि न करने की गुरुवार को घोषणा की थी।

पार्टी नेता दिलीप पांडे ने कहा, “आप ने एक बार फिर दिखा दिया कि ईमानदार उद्देश्य और भ्रष्टाचार मुक्त शासन सस्ती दरों पर सुविधाएं प्रदान कर सकता है।” उन्होंने कहा, “बिजली की दरों में वृद्धि रोकने की आप की पहल से दिल्ली के निवासियों के काफी पैसे बिजली वितरण कंपनियों द्वारा लूटे जाने से बचेंगे।”

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दिल्ली-विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने बिजली वितरण कंपनियों की वित्तीय स्थिति पर विचार करते हुए घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करने की घोषणा की थी। पांडे ने कहा, “दिल्ली सरकार ने डीईआरसी के समक्ष दिल्ली के लोगों का दृढ़तापूर्वक प्रतिनिधित्व किया, जिसके परिणामस्वरूप साल 2015 में दिल्ली में बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई।”

उन्होंने कहा कि आप नेताओं व विधायकों ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर डीईआरसी की याचिका पर सभी सार्वजनिक सुनवाइयों में हिस्सा लिया और किसी भी बढ़ोतरी का विरोध किया। पांडे ने कहा, “आखिर क्यों डीईआरसी की सुनवाइयों में एकमात्र पार्टी केवल आप उपस्थित रही? इसका एकमात्र कारण है कि ईमानदार राजनीति केवल आप के बूते की ही बात है।”

उन्होंने कहा कि बीते 15 साल के दौरान कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने ही बिजली वितरण कंपनियों को बिजली की दरें बढ़ाने की खुली छूट दी। उन्होंने कहा कि बीते 12 साल में पहली बार बिजली कंपनियां घाटे में नहीं हैं और बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending