मुख्य समाचार
21वीं सदी भारत की : मोदी
सैन होजे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा है कि 21वीं सदी भारत की है और दुनिया इस बात को स्वीकारने लगी है। मोदी यहां सैप सेंटर में भारतीय समुदाय के 18 हजार लोगों को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने अपने एक घंटे से अधिक लंबे संबोधन में कहा कि आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन विश्व की मुख्य चुनौतियां हैं। उन्होंने सभी देशों से इनका मिलकर सामना करने का अनुरोध किया।
मोदी का यहां उसी तरह भव्य स्वागत किया गया, जैसा पिछले साल न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में किया गया था। मोदी ने उत्साहित भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व जान गया है कि 21वीं सदी भारत की है। उन्होंने कहा, “कुछ समय पहले भारत विश्व से जुड़ने को तरस रहा था, लेकिन आज समय बदल गया है और अब विश्व भारत से जुड़ने को तड़प रहा है।”
उन्होंने कहा कि वह भारत की तरक्की के लिए अपना एक-एक पल और अपनी देह का प्रत्येक कतरा लगा देंगे। मोदी ने वहां मौजूद लोगों से जब पूछा कि क्या सरकार में आने के पिछले 16 माह के दौरान उन्होंने अच्छा काम किया तो जवाब में भीड़ ने ‘हां’ कहा। उन्होंने भीड़ से मुखातिब होते हुए कहा, “क्या मैंने अपने वादे पूरे किए। क्या जो जिम्मेदारियां उठाई थी, उनका निर्वहन किया? मैं उन पर खरा उतरा हूं?”
इन सवालों के बाद वहां मौजूद जनसैलाब ने ‘मोदी मोदी’ का उद्घोष और तेज कर दिया। मोदी ने अमेरिका में काम करने वाले भारतीय प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों की सराहना की और कहा कि वह अमेरिका और अन्य देशों में भारतीयों के काम करने को प्रतिभा पलायन नहीं, बल्कि ‘ज्ञान संचयन’ के रूप में देखते हैं। मोदी ने आतंकवाद और ग्लोबल वार्मिग को दुनिया की मुख्य चुनौतियां बताया और सभी देशों से इनसे मिलकर लड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि अच्छे या बुरे आतंकवाद जैसी कोई चीज नहीं होती।
प्रधानमंत्री ने कहा, “दुनिया को यह समझना होगा कि आतंकवाद किसी को भी कहीं भी अपना शिकार बना सकता है और यह विश्व की जिम्मेदारी है कि इसे समझे और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो।” उन्होंने आशा जताई कि अपनी 70वीं सालगिरह मना रहा संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद को परिभाषित करने में समर्थ होगा। मोदी ने कहा, “यदि हम आतंकवाद को लेकर किसी समझौते पर नहीं पहुंच पाते हैं तो मानव जाति की रक्षा नहीं कर सकते।”
उन्होंने कहा, “आतंकवाद, आतंकवाद है, इसमें अच्छे या बुरे आतंकवाद के आधार पर कोई भेद नहीं हो सकता।” उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार सभी के लिए जेएएम के साथ आगे बढ़ रही है। इसे समझाते हुए उन्होंने कहा कि ‘जे’ का अर्थ देश के गरीबों के वित्तीय समावेशन के लिए जनधन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों से है, जबकि ‘ए’ का तात्पर्य आधार विशिष्ट पहचान-पत्र से है और ‘एम’ का अर्थ मोबाइल गवर्नेस से है।
उन्होंने कौशल विकास, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और मृदा स्वास्थ्य कार्ड और किसानों की मदद के लिए यूरिया की नीम कोटिंग मुद्दे को भी उठाया। मोदी ने घोषणा की कि दो दिसंबर से सप्ताह में तीन बार नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए एयर इंडिया की उड़ानें उपलब्ध होंगी। मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की और वहां मौजूद लोगों से भी इसमें शामिल होने के लिए कहा।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल1 day ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी