मुख्य समाचार
अब दुनिया देखेगी नौसेना की ताकत, INS कोच्चि बेड़े में शामिल
मुंबई। स्वदेश निर्मित देश का सबसे बड़ा युद्धपोत आईएनएस कोच्चि बुधवार को नौसेना में शामिल हो गया। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इसे नौसेना को समर्पित किया। आईएनएस कोच्चि को नौसेना में शामिल करने की घोषणा करते हुए पर्रिकर ने 7,500 टन वजनी और 30 नॉट की रफ्तार वाले इस युद्धपोत को ‘विदेशी जहाजों जितना बेहतर’ बताया।
इस युद्धपोत का निर्माण मुंबई में मझगांव डॉक्स लिमिटेड ने किया है। यह कोलकाता श्रेणी (परियोजना 15ए) का दूसरा युद्धपोत है। इस पर 4,000 करोड़ रुपये की लागत आई है। कोलकाता श्रेणी (परियोजना 15ए) का पहला युद्धपोत आईएनएस कोलकाता अगस्त 2014 में नौसेना में शामिल किया गया था, जबकि तीसरे व अंतिम आईएनएस चेन्नई युद्धपोत को वर्ष 2016 के आखिर में नौसेना में शामिल किया जाना है।
भारतीय नौसेना के नौसेना डिजाइन निदेशालय ने आईएनएस कोच्चि का डिजाइन तैयार किया था। यह दिल्ली श्रेणी के युद्धपोत की तुलना में कई दृष्टिकोणों से उन्नत किस्म का है। यह युद्धपोत 164 मीटर लंबा, 17 मीटर चौड़ा है। यह चार गैस टर्बाइनों से संचालित है, जो 30 नॉट की रफ्तार से आगे बढ़ सकता है।
इसमें ‘मल्टी-फंक्शन सर्विलांस एंड थ्रेट अलर्ट राडार’ (एमएफ-एसटीएआर) है और जो लंबी दूरी के सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली को लक्ष्य के बारे में जानकारी प्रदान करता है। इस युद्धपोत में अन्य दुश्मन जहाजों से खुद को बचाने की क्षमता है। यह 76-एमएम की सुपर रैपिड गन माउंट और एके-630 क्लोज इन वेपन सिस्टम, ब्रह्मोस मिसाइल से लैस है। इस युद्धपोत से सी किंग या चेतक जैसे दो हेलीकॉप्टरों का संचालन भी किया जा सकता है। इसमें 40 अधिकारियों और नौसेना के 350 जवानों को ले जाने की क्षमता है।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद4 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल9 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद9 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद7 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश6 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार