Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

भारतवासी एक कौम और उनमें एकता जरूरी : हामिद अंसारी

Published

on

Loading

मनोज तिवारी

-हरदोई मे सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा आयोजित कौमी एकता सम्मेलन को उपराष्ट्रपति व राज्यपाल ने किया संबोधित

हरदोई। प्रदेश मे सत्तारूढ़ दल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के जन्मदिन पर जिले में आयोजित कौमी एकता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने देश मे कौमी एकता को मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने देश के विकास में कौमी एकता के अहम योगदान पर चर्चा करते हुए नागरिकों से इसको बनाए रखने की अपील की।

राजकीय इंटर कॉलेज में सम्मेलन स्थल पर पहुंचे उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने ‘जिधर देखता हूँ उधर तू ही तू है’ से अपने सम्बोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि भारतवासी एक कौम हैं जो पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण में बसते हैं और उनके एकता होना लाजिमी है। इसीलिए कौमी एकता दो शब्दों को जोड़कर बना एक शब्द है। उन्होंने कहा कि कौमी एकता नाम से जो सम्मेलन होते हैं तो लगता है कि एकता में कहीं न कहीं कमी रह गई है और अगर एकता में कमी रही तो देश तरक्की नहीं कर सकता।

उपराष्ट्रपति अंसारी ने कहा कि एकता के लिए दिल मिलना बहुत जरूरी है क्योंकि दिलों से विचार उठते हैं और जब विचार नहीं मिले तो एक साथ एक रास्ते पर नहीं चल सकते। उन्होंने कहा कि संविधान एक धार्मिक किताब है जिसमें नागरिकों को सुरक्षा का हक है और नागरिकों की सुरक्षा के बिना विकास और तरक्की नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि देशवासियों की सुरक्षा का जिम्मा सरकारों का है तो नागरिकों का भी है।

राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि कौमी एकता देश के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाज को एकता की आवश्यकता है। अगर एकता नहीं होगी तो देश नहीं बढ़ेगा। कोई भी धर्म यह नहीं कहता कि एकता को खंडित किया जाए। सभी धर्मों का एक ही मकसद है- सदाचार करो, प्यार करो। एक हैं और एक बनकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि परहित सरिस धरम नहीं भाई को अपनाकर रहना होगा। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि आज एकता के लिए खतरा पैदा हो रहा है। इसका उपाय हम सभी को करना होगा।

इससे पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने दोनों अतिथियों का बुके और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने स्वागत भाषण देकर सभी का सम्मान किया और प्रतीक चिह्न भेंट किए।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending