Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दूसरी बार बीसीसीआई अध्यक्ष बने शशांक मनोहर

Published

on

Loading

मुंबई। वरिष्ठ वकील शशांक मनोहर को दूसरी बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है। उनके नाम का प्रस्ताव ईस्ट जोन के सभी छह संगठनों ने किया था। जिस पर रविवार को मुहर लग गई। बीसीसीआई की आम सभा की विशेष बैठक में उन्हेंं निर्विरोध दूसरी बार अध्यवक्ष पद के लिए चुना गया। वे 2008 से 2011 तक अध्योक्ष पदभार संभाल चुके हैं।
मनोहर की नियुक्ति का मतलब है कि श्रीनिवासन के अब बीसीसीआई में 2017 तक वापसी की संभावना बेहद कम है, क्योंकि उसी साल विदर्भ के इस प्रशासक का कार्यकाल खत्म होगा। बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने हाल ही में साफ कर दिया था कि अध्यक्ष पद के लिए रेस में सिर्फ एक कैंडिडेट मनोहर हैं। ऐसे में श्रीनिवासन अलग-थलग पड़ गए थे।
शशांक मनोहर के चयन के साथ ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड में एन श्रीनिवासन गुट के वर्चस्व के खात्मे और नए युग की शुरुआत के रूप में भी देखा जा रहा है। शशांक मनोहर के लिए सौरव गांगुली, बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार ने पहल की, जिससे श्रीनिवासन गुट को बैकफुट में जाना पड़ा।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending