Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

यूपी पंचायत चुनाव : पहले चरण में 65 फीसदी वोटिंग, 12 केंद्रों पर होगा पुनर्मतदान

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान कुछ जिलों में हुई छिटपुट हिंसा के बीच करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश कुमार अग्रवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में गौतमबुद्धनगर तथा आगरा को छोड़कर शेष 73 जिलों में क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल 20022 तथा जिला पंचायत सदस्य के कुल 921 पदों के लिए छिटपुट घटनाओं के बीच करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि छिटपुट घटनाओं की वजह से प्रतापगढ़ में एक, बलिया में दो, फर्रुखाबाद, संभल, गोरखपुर में एक-एक तथा अमेठी में चार समेत 12 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान होगा। इस तरह कुल 46621 में से 12 पर पुनर्मतदान कराया जाएगा। अग्रवाल ने बताया कि मतदान के दौरान कहीं भी किसी की मौत नहीं हुई है।

उन्होंने कहा, “प्रदेश में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव हो और एक भी मौत ना हो, मैं यह समझता हूं कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में इससे शांतिपूर्ण मतदान शायद कभी नहीं हुआ। आप किसी भी चुनाव के आंकड़े देख लें। हमने अपने दम पर शांतिपूर्ण चुनाव कराया। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।” इससे पूर्व मैनपुरी के बिसवां में चुनाव में वोट डालने को लेकर वोटरों में विवाद हो गया। उनमें फायरिंग भी हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। फिरोजाबाद के नगला गौसा मे मतदाता सूची में नाम न होने पर 2 उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गये। मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं।

पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रदेश के गृहविभाग की मांग पर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने 11 कंपनी बीएसएफ और 9 कंपनी सीआईएसएफ मुहैया कराई थी। इन सुरक्षाकर्मियों को अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया था।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending