अन्तर्राष्ट्रीय
चीन-ब्रिटेन व्यापार संभावनाओं का लाभ उठाएं : वाणिज्य मंत्री
बीजिंग। चीन के वाणिज्य मंत्री गाओ हुचेंग ने कहा कि चीन तथा ब्रिटेन को एक-दूसरे के यहां मौजूद व्यापार की संभावनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को द्विपक्षीय व्यापार, खासकर उच्च प्रौद्योगिकीय उत्पादों, सेवा व्यापार एवं बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं में संभावनाओं की तलाश करनी चाहिए। गाओ ने एक साक्षात्कार में कहा कि चीन, ब्रिटेन में उच्च मूल्यवर्धित उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देना चाहता है और ब्रिटेन के विनिर्माण, उच्च एवं नवीन प्रौद्योगिकी एवं अनुसंधान से लाभ लेना चाहता है।
उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग की 19-23 अक्टूबर तक ब्रिटेन यात्रा का भी जिक्र करते हुए कहा यह पिछले एक दशक में किसी चीनी राष्ट्रपति द्वारा ब्रिटेन का पहला दौरा है | जिससे दोनों देशों के बीच सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार होगा। गाओ ने कहा कि प्रौद्योगिकीय नवाचार, ई-कॉमर्स, वित्तीय एवं कानूनी सेवाओं, चिकित्सीय देखरेख और रचनात्मक उद्योगों जैसे क्षेत्र में द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि दोनों देश हाईस्पीड रेल, परमाणु ऊर्जा, जीव विज्ञान, उपग्रह एप्लिकेशन, नई ऊर्जा और नई ऊर्जा कार जैसे नए औद्योगिक सहयोग में प्रगति हासिल कर सकते हैं। चीन को उम्मीद है कि ब्रिटेन चीन में यूरोपीय उच्च प्रौद्योगिकीय उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने में सकारात्मक भूमिका निभाएगा। गौरतलब है कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ में चीन का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार देश है, जबकि चीन ब्रिटेन का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार देश है।
IANS News
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।
इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।
इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील