Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

फरीदाबाद में पीड़ितों से मिले राहुल गांधी, पत्रकारों के सवाल पर भड़के

Published

on

Loading

फरीदाबाद। बल्लभगढ़ स्थित सुनपेड़ गांव में दलित परिवारों के दो मासूमों को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने के मामले में अब राजनीतिक उबाल आता दिखाई दे रहा है। बुधवार को हादसे के दूसरे दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मुलाकात करने गांव पहुंचे। यहां राहुल ने मीडिया से कहा, ‘वह इस मामले की सीबीआई जांच के लिए दबाव डालेंगे।’ उन्होंपने कहा कि देश में कमजोरों को दबाया जा रहा है, कुचला जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का रवैया इन सबको लेकर एक जैसा है। वहीं, इससे पहले सुबह माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात भी पीड़ित परिवार से मिलने यहां पहुंची।

बल्लभगढ़ में राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को ढ़ांढस बंधाने के बाद मीडिया से कहा कि दलित परिवार ने मुझसे पूछा कि उनके परिवार को क्यों जलाया गया। कमजोर की कोई सुनवाई नहीं होती है। उनकी बस इतनी ही गलती है कि वे गरीब है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से सीबीआई जांच को लेकर दबाव डालूंगा।

हालांकि इस दौरान जब राहुल गांधी से फोटो अपॉरचुनिटी के संबंध में सवाल किया गया तो वह भड़क गए। उन्होंने कहा- ‘देश के हर हिस्से में लोग मर रहे हैं, लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी जा रही है और आपको मेरा काम फोटो अपॉर्चुनिटी लग रहा है। मैं बार-बार इस जगह का दौरा करूंगा।’

गौरतलब है कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के सुनपेड गांव में गत सोमवार रात को कुछ लोगों ने दलित समुदाय के जितेंद्र के घर में घुसकर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी और बाहर से दरवाजा बंदकर भाग गए। घटना में जितेंद्र के दोनों बच्चों की मौत हो गई। जितेंद्र और उनकी पत्नी झुलस गए। पत्नी का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आईसीयू में इलाज चल रहा है।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending