मुख्य समाचार
पंचायत-पालिका चुनाव में सपा पस्त
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए हुआ चुनाव सूबे की समाजवादी सरकार के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है। यूपी में वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल माने जा रहे इन चुनावों में सत्ताधारी दल को जिस तरह मतदाताओं ने नकार दिया, उसके घाव काफी गहरे लगे हैं। कई मंत्रियों व दिग्गोजों को अपने ही क्षेत्रों में मुंह की खानी पड़ी है। करीब दो दर्जन मंत्रियों ने अपने परिवारीजनों को चुनाव मैदान में उतारा था। अधिकतर विधायकों, मंत्रियों ने बीडीसी सदस्यों के लिए निर्विरोध निर्वाचन करा लिया, लेकिन जिला पंचायत में उन्हें विरोधियों ने धूल चटा दी।
पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपने मंत्रियों, पदाधिकारियों और जान पहचान वालों को बड़े पैमाने पर टिकट दिया था, लेकिन इनमें से ज्यादातर को हार का सामना करना पड़ा। अमरोहा सपा जिलाध्यक्ष विजय पाल सैनी की पत्नी चुनाव हार गईं। संभल के असमौली से सपा विधायक पिंकी यादव के पति भी चुनाव हार गए। संभल से सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खां की पत्नी चुनाव हार गईं। संभल के सांसद सत्यपाल सैनी की चाची को भी शिकस्त झेलनी पड़ी। उन्हें बसपा के राज्यसभा सांसद की पत्नी ने हरा दिया।
कानपुर के चौबेपुर ब्लॉक से सपा विधायक मुनीन्द्र शुक्ला के भाई को अपने ही गांव से बीडीसी का चुनाव हार गए। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कैबिनेट मंत्री महबूब अली की भाभी भी हार गईं। और तो और कैबिनेट मंत्री मनोज पाण्डेय के भाई अमिताभ पाण्डेय चुनाव हार गए। परिवार कल्याण राज्यमंत्री शंखलाल मांझी की पत्नी अंजनी मांझी भी हार गईं। मेरठ में मौजूदा जिलाध्यक्ष मनिन्दर पाल और उनकी पत्नी सिंपल भी चुनाव हार गए। बलरामपुर-जंतु उद्यान मंत्री शिव प्रताप यादव की पत्नी,बेटे,बहू तीनों को हार का सामना करना पड़ा।
राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल के भाई सपा विधायक महेंद्र पटेल की पत्नी एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख शकुंतला देवी चुनाव हार गईं। वहीं मैनपुरी में बेवर ब्लॉक के वार्ड नंबर 128 से बीडीसी का चुनाव लड़ने वाले दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तोताराम यादव को तो शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। उन्हें सिर्फ 28 वोट मिले। ये वही तोता राम हैं जिनका दूसरे फेज की वोटिंग के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बूथ कैप्चरिंग करते हुए दिख रहे थे। मामला सामने आने के बाद तोताराम सहित 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज हो गई थी।
नतीजों से साफ है कि समाजवादी पार्टी के जनाधार को गहरी चोट पहुंची है और उसे विधानसभा चुनावों के लिए मैदान में उतरने के लिए फिर से मंथन करना होगा। चुनाव के मद्देनजर हाल ही में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंत्रिपरिषद का पुनर्गठन किया। इसमें 12 नए चेहरों को टीम में जगह मिली तो नौ राज्यमंत्रियों को प्रमोशन दिया गया। इस फेरबदल में भी न तो मंत्रियों के प्रदर्शन को आधार बनाया गया और न ही सरकार की छवि की चिंता की गई। इस रणनीति का ही खामियाजा पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी को भुगतना पड़ा है। ये भी समझना होगा कि जातीय समीकरणों को साधने और सिर्फ चेहरा बदलने की कवायद से जनता इत्तेफाक नहीं रखती। अभी विधानसभा चुनाव में काफी समय बाकी है और सपा को अपनी रणनीति पर फिर से मंथन करना होगा।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार