Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बेंगलुरू में चलती बस में नर्स से दुष्कर्म

Published

on

Loading

बेंगलुरू| बेंगलुरू के होस्कोटे इलाके में चलती बस में 19 साल की एक नर्स के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि वारदात को बस के चालक ने अंजाम दिया। इसमें बस क्लीनर भी शामिल था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और बस जब्त कर ली।

बेंगलुरू ग्रामीण के अपर पुलिस अधीक्षक एस.आर.रमेश ने यहां  बताया, “हमने पीड़िता की शिकायत पर दोषी रवि (26) को बस क्लीनर मंजूनाथ (23) के साथ गिरफ्तार कर लिया है। चालक ने गुरुवार रात नर्स को बस में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।”

नर्स बेंगलुरू से 30 किलोमीटर दूर होस्कोटे में एक नर्सिग होम में काम करती थी, जहां पहुंचने के लिए वह सुलीबेले से बस में सवार हुई थी।

रमेश ने बताया, “आरोपी ने क्लीनर से बस चलाने को कहा और इस दौरान उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसे बाद में नागागोंडानाहल्ली में सड़क किनारे फेंक दिया। जब महिला ने एक निजी अस्पताल में इस घटना की जानकारी चिकित्सकों को दी तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई।”

पीड़िता ने कन्नड़ भाषा में ही अपनी आपबीती दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बस को भी कब्जे में ले लिया। बस का पंजीकरण पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश का है।

 

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending