Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बिहार चुनाव : रुझानों में नीतीश गठबंधन को बहुमत, मोदी की हार तय

Published

on

Loading

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में रविवार सुबह कांटे की टक्कर देखने को मिली है। शुरुआती रुझानों में नीतीश गठबंधन ने बढ़त बना ली है। हालांकि मतगणना के शुरुआती चक्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन के बढ़त बनाई थी।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि चुनावी नतीजों के शुरुआती रुझानों में नीतीश गठबंधन 243 निर्वाचन क्षेत्रों में से 124 सीटों पर आगे हैं, जबकि मोदी गठबंधन 95 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इन रुझानों को अगर नतीजे माना जाए तो बिहार में नीतीश गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल गया है और नीतीश का मुख्यमंत्री बनना तय है।

इससे पहले राज्य में पांच चरणों में हुए विधानसभा चुनाव में रविवार आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जा रही है। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर 12 अक्टूबर को मतदान शुरू हुए थे, जो पांच नवंबर को समाप्त हुए।
भाजपा ने 160 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे, जबकि उसकी गठबंधन पार्टियों लोजपा ने 40, रालोसपा ने 23 और हम ने 20 सीटों पर अपनी उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा। दूसरी तरफ, राज्य में महागठबंधन के जनता दल (युनाइटेड) ने 101 और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी 101 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे, जबकि कांग्रेस ने 41 सीटों पर चुनाव लड़ा। बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर.लक्ष्मणन ने बताया कि पहले चुनावी नतीजे पूर्वाह्न 11 बजे के बाद आने की उम्मीद है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending