Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : हिन्दू महासभा ने आमिर, शाहरुख को देशद्रोही बताया

Published

on

Loading

लखनऊ| देश के जाने माने फिल्मस्टार आमिर खान के असहिष्णुता सम्बंधी बयान पर तीखी प्रक्रिया का सिलसिला जारी है। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने कहा है कि आमिर और शाहरुख खान ने असहिष्णुता पर बयान देकर सबसे बड़ा देशद्रोह किया है। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह बात कही है।

उन्होंने कहा है, “आमिर खान और शाहरुख खान को देश की जनता ने सिर आंखों पर बिठाया है। धन-दौलत भी यहीं से कमाए, अब उन्हें इसी देश में डर लगता है। दोनों खानों ने इस प्रकार का बयान देकर देशद्रोह किया है।”

उन्होंने कहा, “आखिर वे किस देश जाएंगे। ईसाई देश इन्हें पनाह देंगे नहीं। अब ये बताएं, इन्हें किस देश जाना है।”

उन्होंने कहा, “हिन्दू महासभा पहले से ही इस्लाम मुक्त भारत अभियान चला रही है। ऐसे में जिस तरह से ये सेकुलर लोग देश का माहौल खराब कर रहे हैं, उसे और तेज कर देंगे। जल्द ही आमिर, शाहरुख और ओवैसी जैसे लोगों को देश से बाहर भगाएंगे और भारत को इस्लाम मुक्त बनाएंगे।”

तिवारी ने कहा कि “ये दोनों खान भारत की जनता के बदौलत बने हैं। इन्हें सबक सिखाने के लिए आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘दंगल’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ का बहिष्कार करना होगा। जब ये सितारे जमीन पर आएंगे, तो इन्हें पता चलेगा कि इनके बयान का देश पर क्या असर पड़ा है।”

प्रादेशिक

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending