Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लखनऊ में 15 दिसम्बर से पहले बंटेंगे कंबल

Published

on

Loading

लखनऊ। शासन स्तर पर गरीब-असहायों के लिए सर्दी से बचाव के उपाय शुरू कर दिए गए हैं। लगातार बढ़ रही ठण्ड को देखते हुए शासन ने गरीबों को कंबल बांटने के साथ ही अलाव की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को आदेश जारी कर दिया है। वहीं प्रशासन ने भी गरीबों को ठण्ड से राहत देने की कवायद तेज कर दी है।

एडीएम प्रशासन धनंजय शुक्ला ने गुरुवार को कहा कि ठंड से बचने के लिए शासन ने जो भी धन आवंटित किया है, उस पर तेजी से काम किया जा रहा है। पन्द्रह दिसंबर तक करीब नौ हजार गरीबों में कंबल वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही अलाव की व्यवस्था के लिए नगर नगम से बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता को देखते हुए यदि कंबलों की जरूरतें बढ़ती है तो शासन के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा।

सूत्रों के मुताबिक कंबल बांटने के लिए शासन ने 25 लाख रुपये प्रशासन को दिये हैं। वहीं अलाव की व्यवस्था के लिए 2.50 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। शासन के मानक अनुसार कंबलों की गुणवतता की जांच परख के बाद ही टेण्डर दिए जाएंगे। जिससे किसी तरह की शिकायतें न मिले। टेंडर पाने के लिए कम दामों के साथ ही अच्छी क्वालिटी के कंबल देने पर टेंडर लेने वाले को वरीयता दी जाएगी। टेंडर लेने के लिए लोगों के प्र्थना पत्र भी आने शुरू हो गए हैं। वहीं प्रशसन ने कमेटी भी गठित कर ली है।

8 दिसंबर को शाम 4 बजे तक कमेटी के समक्ष इसे रखा जायेगा और कंबलों को लैब टेस्टिंग के लिए भेजा जायेगा। 2 से 3 दिन में कंबलों के गुणवत्ता रिपोर्ट आने के बाद जिस कंबल क्वालिटी बहुत अच्छी एवं दरें सस्ती होंगी, उसे टेंडर दे दिया जायेगा।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending