Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मप्र : ऑपरेशन बाद 37 मरीजों की आंखों में संक्रमण, जांच के आदेश

Published

on

Loading

बडवानी। मध्य प्रदेश के बडवानी जिले में बीते माह आयोजित नेत्र शिविर में किए गए ऑपरेशन के बाद 37 मरीजों की आंखों में संक्रमण हो गया है और उनकी रोशनी जाने तक का खतरा है। इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और चार सदस्यीय जांच दल बडवानी भेजा गया है। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 16 से 23 नवंबर के दौरान नेत्र शिविरों का आयोजन किया गया था। इन शिविरों में कुल 86 मरीजों के ऑपरेशन हुए थे, ऑपरेशन कराने वाले कई मरीजों को आंखों में दूसरे दिन से ही समस्याएं आने लगी थी। इसकी वजह संक्रमण थी, जिसके चलते खुजली के साथ मवाद तक आने लगा था। इस पर मरीजों को निरंतर इंदौर के अरविंदो अस्पताल और एमवायएच भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इंदौर के अस्पतालों में इलाज करा रहे पीड़ित मरीजों का कहना है कि ऑपरेशन के एक-दो दिन बाद से उनके सिर में दर्द होने लगा था, चक्कर आ रहे थे और शरीर में कंपन भी हुआ। उसके बाद चिकित्सक से संपर्क किया गया तो उन्होंने पांच दिन की दवा दी, मगर कोई सुधार नहीं हुआ। अलबत्ता आंख से पानी आने लगा। मरीजों को अब साफ दिखाई नहीं दे रहा है।

बडवानी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजनी डावर ने शुक्रवार को बताया कि शिविर में अलग-अलग दिन आंखों के ऑपरेशन हुए। मरीजों की शिकायत बाद 28 मरीजों को गुरुवार से पहले और फिर चार को गुरुवार को और पांच को शुक्रवार को इंदौर भेज दिया गया है। इन मरीजों को संक्रमण हुआ है। उनका अरविंदो और एमवायएच अस्पताल में इलाज चल रहा है।

डॉ. डावर ने आगे बताया है कि ऑपरेशन के बाद संक्रमण की वजह जानने के लिए विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं और चार सदस्यीय दल इसकी जांच करेगा। यह दल बडवानी पहुंच रहा है। बडवानी के जिलाधिकारी ए. एस. गंगवार ने इस मुद्दे पर कहा, “मरीजों के आंखों की रोशनी जाने की बात सामने नहीं आई है। हां, दो मरीजों की हालत जरूर गंभीर है।” दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गौरी सिंह ने संवाददाताओं से कहा है कि “लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मरीजों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं।”

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending