मुख्य समाचार
कृपालु शिक्षण संस्थान की छात्राओं का प्रदर्शन देख अभिभूत हुईं मनीषा कोईराला
कुण्डा, प्रतापगढ़। लड़कियां खुद को किसी से कम न समझें। आने वाला दौर उन्हीं का है और लड़कियों ने साबित किया है कि यदि उन्हें अच्छी शिक्षा और समुचित अवसर मिलें तो वे किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं हैं। जगदगुरु कृपालु परिषत द्वारा संचालित कृपालु महिला महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव के दौरान मशहूर सिने तारिका मनीषा कोईराला ने यह बात कही। षष्टम वार्षिकोत्सव उत्थान के मौके पर कुण्डा में स्थित कृपालु महिला महाविद्यालय के परिसर पहुंची मनीषा कोईराला को देखने और उनसे मिलने के लिए छात्राओं में बेहद उत्साह था। मनीषा का स्वागत जेकेपी के प्रतिनिधि सीए राम पुरी ने किया। उनके साथ जगदगुरु कृपालु परिषत की तीनों अध्यक्षाएं सुश्री विशाखा त्रिपाठी, श्यामा त्रिपाठी और कृष्णा त्रिपाठी भी मौजूद थीं। वार्षिकोत्सव में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम को देखकर मनीषा कोईराला अचंभित रह गईं।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कुण्डा जैसे ग्रामीण इलाके के इस विद्यालय में आज जो प्रदर्शन मैंने देखा है वो बालीवुड के किसी पेशेवर प्रदर्शन से कहीं कम नहीं। आप लोगों ने साबित कर दिया कि यदि इच्छाशक्ति हो तो सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता। जब मुझे यहां आने के लिए कृपालु परिषत के राम पुरी जी ने आमंत्रित किया तो मैंने यह नहीं सोचा था कि ऐसी जगह पर लड़कियों की शिक्षा के लिए किसी भी बड़े शहर के नामी स्कूलों की तरह सारी सुविधाएं होंगीं। आपके इस वार्षिक उत्सव में शामिल होकर मुझे प्रसन्नता तो है ही साथ ही गर्व का भी अनुभव हो रहा है।मनीषा ने कहा कि उन्हें स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं को देखकर यकीन हो गया है कि यहां पढ़ने वाली हर छात्रा अपने सपनों की को कामयाबी से पूरा करेंगी।
इससे पूर्व वार्षिकोत्सव का शुभारंभ उत्तर प्रदेश प्रादेशिक सहकारिता संघ के चेयरमैन आदित्य यादव ने बतौर मुख्य अतिथि किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि आदित्य यादव द्वारा दीप प्रज्जवलन और उसके पश्चात मेधावी छात्राओं के पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। जगदगुरु कृपालु परिषत द्वारा संचालित प्राईमरीए इंटरमीडिएट और महाविद्यालय की सभी कक्षाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि आदित्य यादव एवं परिषत की अध्यक्षा डा. विशाखा त्रिपाठी ने मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किए।
आदित्य ने शिक्षण संस्थान की तारीफ करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च स्तरीय शिक्षा दी जा रही है और यह महिलाओं को हर तरह से सशक्त करने की दिशा में यह एक बेहतरीन प्रयास है। अगर कृपालु विद्यालय जैसा स्कूल प्रदेश के हर जि़ले में हो तो कोई भी महिला शिक्षा से वंचित नहीं रहेगी । शिक्षा के प्रति ऐसी दृष्टि को पूरे देश में लागू करना चाहिए। षष्टम वार्षिकोत्सव उत्थान में राज्यमंत्री विजय मिश्रा ने भी शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने जगदगुरु कृपालु जी महाराज के प्रेरणा से चल रहे कार्यों को पूरा करने के लिए जेकेपी की अध्यक्षाओं और परिषत के सभी सदस्यों को बधाई दी।
परिषत के प्रतिनिधि राम पुरी ने कार्यक्रम में आए सभी विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद किया तथा इस पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए छात्राओं और इवेन्ट प्लान करने वाली टीम की सराहना की। कृपालु शिक्षण संस्थान में हमारा हमेशा यह प्रयास रहता है कि हम छात्राओं को सबसे बेहतर सुविधाएं और अवसर प्रदान करें और हमारी छात्राओं ने हमेशा साबित किया है कि वे किसी भी अन्य आधुनिक संस्थान की छात्राओं से कम नहीं हैं। उन्होंने सहयोग और उत्साहवर्धन के लिए परिषत की अध्यक्षाओं का आभार व्यक्त किया।
षष्टम वार्षिकोत्सव उत्थान में छात्राओं ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कृष्ण वन्दना हो या फिर ऋतुओं का चित्रण सभी में छात्राओं का प्रदर्शन देखते ही बनाता था। देशभक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका और ग्रैण्ड फिनाले को देखने के बाद पूरा परिसर तालियों से गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम में कृपालु महाविद्यालय की छात्राएंए उनके अभिभावक और स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। ज्ञात रहे कि जगदगुरु कृपालु परिषत द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में करीब चार हजार बालिकाओं को प्राईमरी से परास्नातक स्तर तक पूर्णतया निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार3 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार