Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जेल की सुरक्षा के लिए नाकाफी है अफसरों की संख्‍या

Published

on

खूंखार बंदियों की फरारी, कारागार विभाग, एक डिप्टी जेलर के भरोसे 700 कैदी

Loading

 

उरई जेल फरारी ने खोली आला अफसरों की पोल

अफसरों की संस्तुति के बाद भी आईजी जेल नही करते कार्रवाई

राकेश यादव

लखनऊ। एक डिप्टी जेलर के भरोसे 700 कैदी। यह बात पढ़ने मे भले ही अटपटी लग रही हो लेकिन एक कैदी की फरारी ने इस सच का खुलासा कर दिया। उरई जेल मे चार खूंखार बंदियों की फरारी ने कारागार मुख्यालय की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवालिया निशान लगा दिया है। कैदियों की फरारी के समय जेल की जिम्मेदारी जिला प्रशासन के अलावा एक डिप्टी जेलर के कन्धों पर थी। उरई जेल मे कैदियों के अनुपात मे अफसरों एवं सुरक्षाकर्मियों की काफी कमी है। इसका लाभ उठाकर कैदियों ने फरारी की घटना को अंजाम दे दिया। चर्चा है कि कारागार विभाग के मुखिया की तानाशाही की वजह से जेलो मे घटनाओं मे बढोतरी हो गई है। बताया गया है कि घटना के बाद निलम्बित अधिकारियों की उन्ही जेलो मे तैनाती होने से भी अफसर बेखौफ हो गये।

उत्तर प्रदेश की जेलों मे कैदियों के अनुपात मे सुरक्षाकर्मियों की संख्या काफी कम है। प्रदेश की सत्तर जेलों के लिये वर्तमान समय मे करीब साढ़े चार हजार सुरक्षाकर्मी ही तैनात है। इसी प्रकार विभाग मे अधिकारियों की संख्या भी सृजित पदो से काफी कम है। अफसरों की संख्या कम होने से प्रदेश की कई जेलों मे अधीक्षक की जिम्मेदारी जेलर और जेलर की जिम्मेदारी डिप्टी जेलर निभा रहे है। सूत्रों का कहना है कि गुरूवार की देर रात उरई जिला जेल मे डकैती, हत्या एवं बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों मे बन्द चार खुंखार अपराधी जेल की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर फरार हो गये। बैरक के  अरगडे़ की मोटी सलाखों को काटकर एक बिजली के खम्भें व ओढ़ने के लिये मिलने वाली चादरों की मदद से मेनवाल फांद कर निकल गये। सूत्रों की माने तो अरगडे़ की लोहे की मोटी मोटी सलाखों को इतनी जल्दी काट पाना सम्भव नही है। जानकारों का कहना है कि घटना को अंजाम देने के लिये कई दिन से तैयारी चल रही थी। कैदियों ने जेल मे सुरक्षाकर्मियों और अफसरों की कमी का लाभ उठाकर फरार हो गये। बताया गया है कि वर्तमान समय मे उरई जेल मे कोई भी जेल अधीक्षक तैनात नही है। अधीक्षक की गैर मौजूदगी मे जेल का प्रभार जेलर के कन्धों पर है।

बताया गया है कि प्रभारी जेलर के अवकाश पर जाने पर जेल का कागजी प्रभार जिला प्रशासन के एक मजिस्ट्रेट सुपुर्द कर दिया गया था। बंदियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी जेल पर तैनात डिप्टी जेलर आफताब अहमद अंसारी के हाथों मे थी। सुत्रों का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों की कमी की वजह से मेनवाल गस्त एवं टावरों की सुरक्षा भगवान भरोसे थी। इसी का लाभ उठाकर कैदी घटना को अंजाम देने मे कामयाब हो गये। उरई जेल मे हुई फरारी की इस घटना ने करीब एक दशक पूर्व राजधानी लखनऊ की जिला जेल मे एक साथ नौ खूंखार कैदियों के फरार होने की घटना की यादों को ताजा कर दिया। इस गम्भीर घटना मे किसी भी बड़े अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई थी। कारागार मुख्यालय ने उरई जेल से चार कैदी के फरारी के मामले मे तीन सुरक्षाकर्मियों को निलम्बित कर औपचारिक खानापूर्ति कर दी।

सूत्रों का कहना है कि कारागार के मुखिया एवं प्रभारी महानिरीक्षक के मनमाने रवैये से जेलों की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गई है। इलाहाबाद परिक्षेत्र (जेल) के डीआईजी एवं कौशाम्बी जनपद के डीएम की संस्तुति के बावजूद आईजी जेल ने कौशाम्बी जेल मे तैनात डिप्टी जेलर डीके सिंह को नही हटाया। मुखिया का संरक्षण होने की वजह से कई अफसर बेलगाम हो गये है। इस बाबत जब प्रभारी आईजी जेल डीएस चैहान से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होने फोन ही नही उठाया। एआईजी जेल प्रशासन डा. रियाज अख्तर ने उरई जेल का प्रभार डिप्टी जेलर के कन्धों पर होने के सवाल पर पहले तो बताया कि वहा पर अधीक्षक तैनात है। जब अधीक्षक का नाम पूछा गया तो उन्होने कहा कि जेल का प्रभारी जेलर जेल का प्रभार स्थानीय मजिस्ट्रेट के सुपुर्द कर अवकाश पर गया था और फोन काट दिया।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending