Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कापू आरक्षण : आंध्र प्रदेश में कई ट्रेनें रद्द, कुछ के समय में बदलाव

Published

on

Loading

East Godavari: Agitators belonging to the Kapu caste set fire to Ratnachal Express when it halted at Tuni railway station in East Godavari district on Sunday afternoon, they were protesting to demand their caste for inclusion in the backward class. PTI Photo(PTI1_31_2016_000185B)

हैदराबाद| आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के तुनि नगर के पास रविवार को कापू आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों के एक ट्रेन को आग लगाने के बाद ट्रेनों का आवागमन बाधित है। साउथ सेंट्रल रेलवे ने सोमवार को कुछ ट्रेनें रद्द कर दी और कुछ के समय में फेरबदल किया। कापू समुदाय के लोगों द्वारा अवरोध खत्म करने के बाद विजयवाड़ा डिविजन पर विजयवाड़ा-राजामुंद्री-विशाखापत्तनम सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी गई। कई ट्रेनें पांच से छह घंटे की देरी से चल रही थीं। इस वजह से अधिकारियों को कुछ ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं और कुछ के समय में फेरबदल करना पड़ा।

कापू समुदाय के लोगों ने रविवार को आरक्षण मिलने में हो देरी के विरोध में तुनि रेलवे स्टेशन के निकट रत्नाचल एक्सप्रेस को आग लगा दी। इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ, लेकिन एक्सप्रेस की 24 बोगियां जलकर खाक हो गईं।

सोमवार 17.15 बजे (शाम 5.15 बजे) हैदराबाद के लिए रवाना होने वाली हैदराबाद-विशाखापत्तनम गोदावरी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। मंगलवार को विजयवाड़ा के लिए 06.50 बजे रवाना होने वाली विजयवाड़ा-विशाखापत्तनम रत्नाचल एक्सप्रेस और मंगलवार को 12.40 बजे विशाखापत्तनम के लिए रवाना होने वाली विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा रत्नाचल एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है।

सोमवार को 18.05 बजे सिकंदराबाद के लिए रवाना होने वाली सिकंदराबाद-तिरुपति नरयांद्री एक्सप्रेस के समय में फेरबदल किया गया है। यह अब सोमवार को 20.30 बजे रवाना होनी है। विशाखापत्तनम के लिए सोमवार को 6.15 बजे रवाना होने वाली विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद जन्मभूमि एक्सप्रेस 9.30 बजे रवाना हुई।

विशाखापत्तनम से सुबह 7.50 बजे रवाना होने वाली विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस सुबह 11.30 बजे रवाना हुई। साउथ सेंट्रल रेलवे ने यह भी घोषणा की कि पूर्व में रद्द की गईं और रूट डायवर्ट कर निकाली गई ट्रेनें बहाल हो गई हैं। साउथ सेंट्रल रेलवे ने घोषणा की कि सोमवार सुबह 8.40 बजे चेन्नई सेंट्रल के लिए रवाना होने वाली चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस अब सोमवार को 16.00 बजे रवाना होगी।

18+

जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई

Published

on

Loading

नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।

बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।

बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।

Continue Reading

Trending