Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

तो अब बाल नहीं कटवा पाएंगे कलेक्टर साहब!

Published

on

डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर रोहित गुप्ता, रैंप शो की इजाजत नहीं, उदयपुर की हेयर ड्रेसर कम्युनिटी

Loading

उदयपुर। डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने रैंप शो की इजाजत नहीं दी तो हेयर ड्रेसर कम्युनिटी ने उनके बाल न काटने का फैसला कर लिया है न अजीब बात लेकिन उदयपुर की हेयर ड्रेसर कम्युनिटी ने कुछ ऐसा ही फैसला लिया लेते हुए अपने डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर का बहिष्कार कर उनके बाल नहीं काटने का फैसला किया है। डीसी रोहित गुप्ता ने उन्हें एक रैंप शो करने की इजाजत नहीं दी थी, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया। इन लोगों ने रोहित पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए तय किया कि उनके समुदाय का कोई व्यक्ति रोहित के बाल नहीं काटेगा। दरअसल, कम्युनिटी के इस शो के जरिए हेयर ऐंड ब्यूटी एक्सपर्ट्स उदयपुर को साफ और स्मार्ट बनाने के मकसद के तहत कैंपेन करना चाहते थे। गत 5 जनवरी को असोसिएशन ने अधिकारियों से रैंप शो करने की इजाजत मांगी थी, लेकिन उन्हें यह कहकर मना कर दिया गया कि हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद झील के किनारे सार्वजनिक इवेंट करना निषेध है।

इसके बाद, असोसिएशन को वेन्यू बदलना पड़ा और शो को टाउन हॉल में आयोजित करने की बात हुई। बाद में मामला फिर सामने आया जब पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से लेक फेस्टिवल के लिए झील के आसपास सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की घोषणा की गई। राजस्थान हेयर ऐंड ब्यूटी ऑर्गनाइजेशन के सदस्य अशोक पालीवाल ने कहा, ‘उन्होंने (कलेक्टर) हमें रैंप शो करने की इजाजत नहीं दी जिसमें हमारे मॉडल्स को झाड़ू के साथ वॉक कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रचार करना था। हमने उनके फैसले को माना क्योंकि हम न्यायालय का सम्मान करते हैं। लेकिन अब वह झील के आसपास ही इवेंट आयोजित कर रहे हैं। हम इससे अपमानित महसूस करते हैं। वे हमें कलाकार नहीं समझते और हमारे पेशे का तिरस्कार करते हैं।’

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending