Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कश्मीर में सुरक्षा बलों, आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी

Published

on

कश्मीर में सुरक्षा बलों, आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी

Loading

कश्मीर में सुरक्षा बलों, आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी

श्रीनगर| कश्मीर के पंपोर कस्बे में सोमवार सुबह फिर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है, जहां हथियारों से लैस आतंकवादियों का एक बड़ा गिरोह पिछले तीन दिनों से छिपा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “सोमवार सुबह पंपोर में जम्मू-कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान (जेकेईडीआई) परिसर में रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।”

अधिकारी ने कहा, “छिपे हुए आतंकवादी हथियारों से लैस हैं, लेकिन उन्हें चारों ओर से घेर लिया गया है और भागने के सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं।”

सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में अब तक एक नागरिक, दो कैप्टन सहित तीन जवान और अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवानों की जान गई है।

गोलीबारी शनिवार शाम शुरू हुई थी, जब आतंकवादियों ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेम्पोरा (पंपोर) में सीआरपीएफ की बस पर हमला कर दिया था।

बस पर हमले के बाद आतंकवादी जेकेईडीआई परिसर में घुस गए, जहां वे बहुमंजिली इमारत में छिपे हुए हैं।

इस मुठभेड़ में जान गंवाने वालों में एक आम नागरिक गुंदिपोरा पुलवामा के अब्दुल गनी मीर, हरियाणा के जिंद से ताल्लुक रखने वाले 10 पैरा रेजिमेंट के कप्तान पवन कुमार, जम्मू क्षेत्र के उधमपुर शहर से संबंध रखने वाले नौ पैरा रेजिमेंट के कप्तान तुषार महाजन, नौ पैरा रेजिमेंट के लांस नायक ओम प्रकाश, सीआरपीएफ के मुख्य कांस्टेबल भोला प्रसाद तथा चालक कांस्टेबल आर. के. राणा शामिल हैं।

सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने पहले संवाददाताओं को बताया था कि इस गोलीबारी में एक आतंकवादी की मौत हुई है, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि इसमें कुछ गड़बड़ थी।

इस बीच, अधिकारियों ने सोमवार को पंपोर कस्बे में कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending