मुख्य समाचार
सुरेश प्रभु के रेल बजट से हैं बड़ी उम्मीदें
नई दिल्ली| रेल मंत्री सुरेश प्रभु गुरुवार को वित्त वर्ष 2016-17 का रेल बजट पेश करेंगे और आम आदमी तथा कारोबारियों के लिए एक बड़ा सवाल यह है कि क्या यात्री और माल ढुलाई किराया बढ़ाया जाएगा। पिछले वर्ष के रेल बजट में यात्री किराया नहीं बढ़ाया गया था, लेकिन माल ढुलाई किराया 2.1 फीसदी बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया गया था। इस बार उद्योग संघों की मांग है कि यात्री किराया बढ़ाया जाए। एसोचैम ने कहा, “यात्री किराया बढ़ाने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव है, हालांकि आम आदमी समयबद्धता, स्वच्छता, सुरक्षा जैसी बेहतर सेवाओं के लिए अधिक खर्च करने के लिए तैयार है।” प्रभु के सामने सबसे बड़ी चुनौति संचालन अनुपात बेहतर करने की है। उन्होंने पिछले बजट में इसे घटाकर 88.5 फीसदी पर लाने का वादा किया था। वर्ष 2013-14 में यह 93.6 फीसदी और 2014-15 में 91.8 फीसदी था। वैश्विक मानक हालांकि 75-80 फीसदी या उससे कम है।
गुरुवार को पेश होगा वित्त वर्ष 2016-17 का रेल बजट
1989-90 के बाद से देश में रेल मार्गो की कुल लंबाई सिर्फ 0.06 फीसदी बढ़ी है। यात्री संख्या और माल ढुलाई हालांकि इस बीच क्रमश: 3.3 फीसदी और 2.2 फीसदी बढ़ी है। देश में मालगाड़ियों और यात्री गाड़ियों की औसत गति क्रमश: 25 किलोमीटर प्रति घंटा और 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह भी दुनिया में सबसे कम है। रेल मंत्री को वेतन में 40 फीसदी (320 अरब रुपये) वृद्धि से निपटने के लिए कोष जुटाने पर भी विचार करना होगा। जेएलएल इंडिया के अध्यक्ष अनुज पुरी ने कहा, “भारतीय रेल के पास देशभर में विशाल भूमि है। इससे यह भूमि उपयोग बदलाव संबंधी विकास में एक बड़ा हितधारक हो सकता है।” पुरी ने कहा, “इस बार के बजट में हमें उम्मीद है कि रेल मंत्री शहरी क्षेत्रों में रेलवे की भूमि का दोहन करने पर गौर करेंगे।”
क्षेत्र के हितधारकों के मुताबिक, प्रभु रेल डिब्बों की संख्या बढ़ाने, भौतिक अवसंरचना विकास, सार्वजनिक-निजी साझेदारी मॉडल सुधारने, यात्री सुविधा में सुधार और रेल परिवहन को प्रतिस्पर्धात्मक बनाने पर भी गौर करेंगे। भारतीय रेल से रोजाना करीब 2.3 करोड़ लोग यात्रा करते हैं, जो आस्ट्रेलिया की आबादी के बराबर है। दैनिक माल ढुलाई का स्तर भी 26.5 लाख टन है। देश में कुल 7,172 स्टेशन, 12,617 यात्री रेलगाड़ियां और 7,421 मालगाड़ियां हैं और भारतीय रेल का नेटवर्क कश्मीर के बारामुला से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक तथा अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन से गुजरात के बंदरगाह शहर ओखा तक फैला हुआ है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
बिहार3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव
-
मुख्य समाचार3 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा