Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अखिलेश सरकार के चार वर्ष

Published

on

अखिलेश सरकार के चार वर्ष, उप्र की समाजवादी सरकार, सत्ता संभाले चार साल पूरे

Loading

अखिलेश सरकार के चार वर्ष, उप्र की समाजवादी सरकार, सत्ता संभाले चार साल पूरे

उप्र की समाजवादी सरकार को सत्ता संभाले चार साल पूरे हो गए। अगर इन चार सालों को उपलब्धियों के दृष्टिकोण से देखा जाय तो बहुत खराब नहीं कहा जा सकता। अपने अंकलों के भारी दबाव के बीच अखिलेश यादव ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे उनकी व्‍यक्तिगत छवि बिगड़ी हो। भ्रष्टाचार का भी कोई बड़ा आरोप सामने नहीं आया।रही बात कानून-व्यवस्था की तो समाजवादी सरकार में उसके अच्‍ होने की बहुत ज्‍दा आशा भी नहीं की जानी चाहिए।

अखिलेश ने जब सत्ता संभाली थी उस समय यह उम्‍मीद की जा रही थी कि युवा होने के नाते उनकी सोच कुछ अलग हटकर होगी और वह थी भी लेकिन पहले दो साल तो अखिलेश को प्रदेश व प्रशासन की स्थिति समझने में लग गए। अच्छा हुआ अखिलेश को यह समझ आ गई की मुफ्त लैपटॉप वितरण या बेरोजगारी भत्‍ता देने से ज्यादा उचित रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना होता है। हालांकि अभी बहुत कुछ करना शेष है फिर भी अखिलेश सरकार इन चार सालों में कुछ काम तो करती दिखी। समाजवादी पार्टी की गुटबाजी को अखिलेश ने अपने काम पर हावी नहीं होने दिया। यह अच्छा ही है कि संगठन की बागडोर मुलायम सिंह ने संभाल रखी है जिससे कम से कम अखिलेश के सामने संगठन की समस्या नहीं आती।

जहां तक विकास का सवाल है तो इस मोर्चे पर भी अखिलेश सरकार को औसत कहा जा सकता है क्‍योंकि उत्‍तर प्रदेश एक विशाल प्रदेश है जिसके विकास के लिए साधन और इरादा दोनों होने की जरूरत है, अखिलेश में इरादा तो दिखता है लेकिन साधन का अभाव इसलिए है क्‍योंकि उद्योग जगत अभी भी प्रदेश में निवेश को लेकर सशंकित है। उनकी इसी शंका को दूर करने की जरूरत है। सबसे बड़ी और अच्छी बात यह है कि अखिलेश की व्यक्तिगत छवि इस दौरान ठीक रही जिसके कारण विरोधियों को भी उनके ऊपर हमला करने की कोई ठोस वजह नहीं मिल सकी। आने वाला वर्ष चुनावी वर्ष है, वादे और इरादे बहुत दिखाए जाएंगे। जनता किसके वादों पर भरोसा करती है, यह तो अभी नहीं कहा जा सकता लेकिन यह तो तय है कि अखिलेशसरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्षी दलों को खासी मशक्कत करनी पड़ेगी।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending