Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ब्राजील में माइक्रोसेफेली के 508 मामलों की पुष्टि

Published

on

Loading

FILE - In this Thursday, Feb. 11, 2016, file photo, Aedes aegypti mosquitoes float in a mosquito cage at a laboratory in Cucuta, Colombia. The Aedes aegypti mosquito is the vector that transmits the Zika virus, and also dengue and chikunguna. The Food and Drug Administration is recommending U.S. blood banks refuse donations from people who have traveled to countries where the Zika virus is active in the prior four weeks, part of guidelines meant to protect the blood supply from the mosquito-borne virus.  (AP Photo/Ricardo Mazalan, File)

ब्रासीलिया| ब्राजील में अक्टूबर, 2015 से लेकर अब तक जीका वायरस की वजह से होने वाली बीमारी माइक्रोसेफेली के 508 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। समाचार एजेंसी की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, ये मामले 200 से ज्यादा नगरों में सामने आए हैं। अब तक ब्राजील के केवल दो राज्यों में माइक्रोसेफेली का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

सरकार की ओर से यह पुष्टि नहीं की गई है कि इनमें से कितने मामलों की वजह जीका वायरस है, लेकिन यह जरूर कहा गया है कि जीका वायरस मुख्य रूप से जिम्मेदार है।

देश में माइक्रोसेफेली के संभावित मामलों की संख्या 5,079 से बढ़कर 5,280 हो गई है, जिनमें से 837 मामलों से इंकार कर दिया गया है और 3,935 की अभी भी जांच चल रही है। जीका वायरस अन्य लैटिन अमेरिकी देशों को भी अपनी चपेट में लिए हुए है और यह एक वैश्विक चिंता का विषय बन गया है।

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending