Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आम बजट : मकान किराये पर कटौती सीमा बढ़कर 60 हजार रुपये

Published

on

पीएफ राशि पर टैक्‍स, फैसले का चौतरफा विरोध, वित्त मंत्री अरुण जेटली, 2016-17 का बजट

Loading

आम बजट 2016-17, सड़क रेलवे के लिए 218000 करोड़ रुपये खर्च का प्रस्ताव, वित्त मंत्री अरुण जेटली

नई दिल्ली| केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को पेश आम बजट में 5 लाख रुपये तक की आय वाले व्यक्तियों के लिए कर छूट की अधिकतम सीमा 5,000 रुपये तक बढ़ा दी। साथ ही उन्होंने मकान किराए के भुगतान के संबंध में कटौती की सीमा बढ़ाकर 60,000 रुपये प्रतिवर्ष कर दिया है। इससे मध्यवर्गीय करदाताओं को राहत मिलेगी। जेटली ने कहा कि अनुमान पर आधारित कराधान योजना के तहत टर्नओवर सीमा को 2 करोड़ रुपये तक बढ़़ाते हुए उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 1.8 लाख करोड़ रुपये के ऋण देने का लक्ष्य है। साथ ही स्टार्ट अप के लिए पांच में से तीन वर्षों के लिए कर में 100 प्रतिशत कटौती उपलब्ध कराने का भी प्रस्ताव है।

आम बजट 2016-17

वित्त मंत्री ने स्थिर कराधान व्यवस्था मुहैया कराने तथा काले धन में कमी लाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि काला धन रखने वाले घरेलू करदाता 30 प्रतिशत कर, 7.5 प्रतिशत अधिभार और 7.5 प्रतिशत जुर्माना, यानी कुल मिलाकर अघोषित आय का 45 प्रतिशत देकर अपनी संपत्ति को वैध बना सकते हैं। ऐसा करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी और इसके लिए चार महीने का समय दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कराधान के सरलीकरण एवं उसे युक्तिसंगत बनाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि विभिन्न मंत्रालयों द्वारा लगाए गए 13 उप करों को समाप्त कर दिया जाएगा। इनमें एक वर्ष में राजस्व संग्रह 50 करोड़ रुपए से कम होता है। प्रवासी भारतीयों के लिए पैन कार्ड का वैकल्पिक दस्तावेज मुहैया कराने की अनुमति प्रदान की जाएगी और आयकर के लिए टीडीएस प्रावधानों को विवेकपूर्ण बनाया जाएगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि सीमा एवं उत्पाद शुल्क से जुड़ा ढांचा ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की दिशा में घरेलू मूल्यवर्धन को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने अनेक खास कच्चे माल, मध्यवर्ती वस्तुओं एवं कलपुजरें और कुछ अन्य विशेष वस्तुओं पर सीमा एवं उत्पाद शुल्क में उपयुक्त बदलाव करने और प्रक्रियाओं को सरल बनाने का प्रस्ताव किया है। इन क्षेत्रों में सूचना प्रौद्योगिकी हार्डवेयर, पूंजीगत सामान, रक्षा उत्पादन, कपड़ा, खनिज ईंधन एवं खनिज तेल, रसायन व पेट्रोरसायन, कागज, पेपरबोर्ड व न्यूजप्रिंट, विमानों का रख-रखाव व मरम्मत, जहाज मरम्मत इत्यादि शामिल हैं।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending