Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कोयला घोटाले में पूर्व मंत्री रे, तीन अन्य को जमानत

Published

on

कोयला ब्लाक आवंटन मामला, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे, कैस्ट्रॉन टेक्नोलॉजी लिमिटेड, सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश भरत पराशर

Loading

कोयला ब्लाक आवंटन मामला, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे, कैस्ट्रॉन टेक्नोलॉजी लिमिटेड, सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश भरत पराशर

नई दिल्ली| कोयला ब्लाक आवंटन मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे तथा अन्य तीन अन्य को शुक्रवार को जमानत मिल गई। यह मामला कैस्ट्रॉन टेक्नोलॉजी लिमिटेड को कोयला ब्लॉक आवंटन से संबद्ध है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के न्यायाधीश भरत पराशर ने दिलीप को जमानत दी। वह 1999 की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में कोयला राज्य मंत्री थे।अदालत ने इस मामले में कोयला मंत्रालय के तत्कालीन अतिरिक्त सचिव प्रदीप कुमार बनर्जी, कोयला मंत्रालय के तत्कालीन परियोजना सलाहकार नित्यानंद गौतम और कैस्ट्रॉन टेक्नोलॉजी के निदेशक महेंद्र कुमार अगरवाला को भी जमानत दे दी। इन चारों को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है। इस मामले की अगली सुनवाई के लिए अदालत ने पहली अप्रैल का दिन तय किया है।ये चारों 18 जनवरी को जारी किए गए सम्मन का पालन करने के लिए अदालत में उपस्थित हुए थे।

1999 की एनडीए सरकार में कोयला राज्य मंत्री थे दिलीप रे

इस मामले में कैस्ट्रॉन टेक्नॉलजी और कैस्ट्रॉन माइनिंग नाम की कंपनियां भी आरोपी हैं, जिनका प्रतिनिधित्व अधिकृत प्रतिनिधियों ने किया। दिलीप एनडीए सरकार के पहले मंत्री हैं जिन्हें कोयला आवंटन मामले में बतौर आरोपी सम्मन जारी किया गया। यह मामला झारखंड के गिरिडीह जिले के ब्रह्माडीहा ब्लॉक के आवंटन से संबंधित है, जिसे 1999 में कैस्ट्रॉन टेक्नॉलजी को दिया गया था। इन मामले के आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की धाराओं के तहत आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी तथा आपराधिक विश्वासघात के मामले दर्ज किए गए हैं।

नेशनल

मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।

गायिका शारदा सिन्हा को साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को सुपौल जिले के एक गांव हुलसा में हुआ था। बेमिसाल शख्सियत शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावा भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न, मिथिलि विभूति सहित कई सम्मान मिले हैं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषाओं में विवाह और छठ के गीत गाए हैं जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुए।

शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थीं। सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में अगला शिफ्ट किया गया था। इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी लेख उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और फिर उनकी हालत हो गई थी। शारदा सिन्हा मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन स्थिति में थीं।

 

Continue Reading

Trending