Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

दून का ऐतिहासिक झंडा मेला 28 से

Published

on

देहरादून का ऐतिहासिक झंडा मेला 28 मार्च से शुरू, लाखों श्रद्धालु लेते हैं हर साल भाग, किसी किसी को नसीब होता है दर्शनी गिलाफ चढ़ाना

Loading

Jhande Ji Darbar

लाखों श्रद्धालु लेते हैं हर साल भाग

किसी किसी को नसीब होता है दर्शनी गिलाफ चढ़ाना

देहरादून । ऐतिहासिक झंडा मेला देहरादून में आगामी 28 मार्च से शुरू हो रहा है। इस मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। दर्शनी गिलाफ चढ़ाने के लिए यहां संगतें पहुंचनी शुरू हो गई हैं। लगभग एक माह तक चलने वाले इस मेले में हर साल लगभग दस लाख से भी अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं। प्रशासन ने मेले की सुरक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

मेले की कहानी

देहरादून के बीचोंबीच स्थित झंडा साहिब की कहानी 1675 में शुरू हुई थी। नानक पंथ के सातवें गुरु हरराय महाराज के ज्येष्ठ पुत्र गुरु रामराय ने देहरादून के इसी स्थान पर झंडा चढ़ाया था। इसके बाद इसने एक परंपरा का रूप ले लिया। हर साल यहां झंडा चढ़ाया जाता हैै। यह  एक ऐतिहासिक-सांस्कृतिक परंपरा है जो दून में पनपी और पंजाब, हरियाणा, यूपी, हिमाचल व दिल्ली तक फैल गई। अब झंडा साहेब के इस मेले में विदेशों में रहने वाले श्रद्धालु भी यहां आते हैं।  वर्ष 1675 में चैत्र कृष्ण पंचमी यानी होली के पांचवे दिन गुरु रामराय महाराज के कदम दून की धरती पर पड़े। उनकी प्रतिष्ठा में एक बड़ा उत्सव मनाया गया। यहीं से झंडा मेला की शुरुआत हुई, जो कालांतर में दूनघाटी का वार्षिक समारोह बन गया।

1675 में पड़ी चूल्हे की नींव

देहरादून में साझा चूल्हे की नींव दरबार साहिब श्री गुरु रामराय के आंगन में वर्ष 1675 में चैत्र पंचमी के दिन पड़ी। यही देहरादून में ऐतिहासिक झंडा मेला की शुरुआत हुई। उस समय देहरादून एक छोटा गांव हुआ करता था। मेले में पहुंचने वाले लोगों के लिए भोजन का इंतजाम करना आसान नहीं था। इसी को देखते हुए श्री गुरु रामराय महाराज ने ऐसी व्यवस्था बनाई कि दरबार की चैखट में कदम रखने वाला कोई भी व्यक्ति भूखा न लौटे।

चूल्हे की आंच ठंडी नहीं पड़ी

इसके बाद बीते 339 साल से दरबार साहिब में चूल्हे की आंच ठंडी नहीं पड़ी। इस चूल्हे ने अपनी चैखट पर आए किसी भी व्यक्ति से कभी यह सवाल नहीं किया कि उसका मजहब क्या है। यह भेद करना नहीं, भेद मिटाना जानता है, इसीलिए इंसानियत का सांझा चूल्हा बन गया। जब इस मेले की शुरुआत हुई उस दौर में पंजाब व हरियाणा से ही संगतें दरबार साहिब पहुंचती थीं, लेकिन धीरे-धीरे झंडे जी की ख्याति देश-दुनिया में फैलने लगी।

अलग-अलग स्थानों पर चलते हैं लंगर

हर दिन झंडे जी के दर्शनों को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा और इसी के साथ विस्तार पाने लगा दरबार साहिब के आंगन में खड़ा सद्भाव का यह सांझा चूल्हा।  आज भी यहां हर दिन हजारों लोग एक ही छत के नीचे भोजन ग्रहण करते हैं। झंडा मेले के दौरान यह तादाद हजारों में पहुंच जाती है, इसलिए अलग-अलग स्थानों पर लंगर चलाने पड़ते हैं। लंगर की पूरी व्यवस्था दरबार की ओर से ही होती है।

दर्शनी गिलाफ का मौका नसीबवालों को

– झंडेजी पर चढ़ाए जाने वाले दर्शनी गिलाफ चढ़ाने के लिए भक्तों में भारी होड़ रहती है। दर्शनी गिलाफ की पहले से ही बुकिंग होती है। झंडे जी साहिब से मिली जानकारी के अनुसार 2095 तक गिलाफ चढ़ाने वाले परिवार की बुकिंग है। यानी किसी परिवार की कई भावी पीढि़यां ही यह गिलाफ चढ़ा पाती हैं।

अब तक के महंत

महंत औददास (1687-1741)

महंत हरप्रसाद (1741-1766)

महंत हरसेवक (1766-1818)

महंत स्वरूपदास (1818-1842)

महंत प्रीतमदास (1842-1854)

महंत नारायणदास (1854-1885)

महंत प्रयागदास (1885-1896)

महंत लक्ष्मणदास (1896-1945)

महंत इंदिरेशचरण दास (1945-2000)

महंत देवेंद्रदास (25 जून 2000 से गद्दीनसीन)

 

Continue Reading

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending