Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

जी7 ने आतंकवाद-रोधी कार्ययोजना अपनाई

Published

on

Loading

1036911207

टोक्यो | जी7 सदस्यीय देशों के नेताओं ने शुक्रवार को आतंकवाद एवं हिंसक चरमपंथ से निपटने के लिए एक कार्ययोजना अपनाई, जिसमें खुफिया जानकारी को साझा करना और सीमा सुरक्षा पर सहयोग बढ़ाना शामिल है। जापान के इसे-शिमा शहर में जी7 शिखर सम्मेलन में अपनाए गए घोषणा-पत्र के मुताबिक, यह कदम बढ़ते आतंकवादी हमलों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। घोषणा-पत्र के मुताबिक, जी7 समूह के नेताओं ने आतंकवाद को ‘वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा’ करार देते हुए इससे लड़ने के लिए ‘सामूहिक व समन्वित प्रयास’ पर जोर दिया।

समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व की सात सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं (जी7 समूह) के प्रमुखों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस), अलकायदा व उन अन्य आतंकवादी संगठनों द्वारा ‘मानवाधिकारों के हनन व अत्याचारों’ की भी निंदा की, जो शांति व अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ पूरी मानवजाति के साझा मूल्यों व आदर्शो के लिए एक गंभीर खतरा हैं। बयान में आंतकवादी संगठनों के लिए ‘भर्ती व वित्तपोषण’ सहित अन्य आतंकवादी प्रयोजनों के लिए इंटरनेट व सोशल मीडिया के दोहन के खिलाफ भी चेताया गया और बढ़ते आतंकवादी खतरों को देखते हुए विमान यात्रा संबंधी सुरक्षा कड़ी करने की जरूरत पर भी बल दिया गया।

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending