Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अब आनलाइन होगा मेल, बंद उगाही का खेल!

Published

on

अब आनलाइन होगा मेल बंद उगाही का खेल, मुलाकात आन लाइन करने पर हो रहा कार्य, वाराणसी जेल में उपद्रव के बाद मंथन में जुटा कारागार महकमा, प्रदेश के कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया

Loading

अब आनलाइन होगा मेल बंद उगाही का खेल, मुलाकात आन लाइन करने पर हो रहा कार्य, वाराणसी जेल में उपद्रव के बाद मंथन में जुटा कारागार महकमा, प्रदेश के कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया

मुलाकात आन लाइन करने पर हो रहा कार्य

राकेश यादव

लखनऊ। जेलों में व्याप्त मुलाकात में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए मुलाकात की आन-लाइन व्यवस्था प्रारंभ की जायेगी। जेलों में ओवरक्राउडिंग की समस्या को कम करने के लिए उम्रदराज कैदियों का जेल की सलाखों से रिहा कराया जायेगा।। अधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों की कमी को पूरा किया जायेगा। जेल से अदालत पेशी में जाने के लिए होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए जेलों में वीडियों कान्फेसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जेलों में व्याप्त भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों की नकेल कसी जायेगी। प्रदेश के कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने एक खास बातचीत में कही। उन्होंने बताया कि प्रदेश की जेलों में क्षमता से करीब दो गुना अधिक कैदी निरूद्ध है। वाराणसी जेल में बंदियों की क्षमता करीब 1200 बंदियों की है। वर्तमान समय में यहां तीन हजार से अधिक बंदी बंद है। संख्या अधिक होने से कैदी को नियंत्रित करने में जेल अफसरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

वाराणसी जेल में उपद्रव के बाद मंथन में जुटा कारागार महकमा

एक सवाल के जवाब में रामूवालिया ने बताया कि ओवरक्राउडिंग कम करने के लिए बुजुर्ग असख्त व बीमार कैदियों को जेलों से रिहा कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसकी प्रक्रिया चल रही है। विभागीय अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय ऐसे कैदियों की संख्या सैकड़ों में है। कारागार मंत्री ने बताया कि जेल से पेशी पर अदालत पर जाने वाले कैदी को लाने-ले जाने और उनकी सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल की आवश्यकता पड़ती है। इस दौरान कई खूंखार कैदी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार भी हो जाते है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कैदियों की पेशी के लिए जेल के अन्दर वीडियों कान्फेसिंग हाल माध्यम से कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए जेलों के अन्दर अदालत परिसर में वीडियों कान्फेसिंग की व्यवस्था अंतिम चरण में है। इसे भी जल्दी प्रारंभ कर दिया जाएगा।

रामूवालिया ने बताया कि बन्दियों से मुलाकात करने आये लोगों से जेल सुरक्षाकर्मी जमकर अवैध वसूली करते है। इस वसूली को रोकने के लिए मुलाकात व्यवस्था को पादर्शी बनाया जायेगा। इसके लिए जेलों में आॅन-लाइन मुलाकात व्यवस्था सुुनिचित कराई जा रही है। कारागार मंत्री का कहना है कि प्रदेश की जेलों में अधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों भारी संख्या में कमी है। वाराणसी जेेल में घटना के दिन पता चला है कि काफी बंदीरक्षक राजधानी लखनऊ में यूपी जेल एसोसिएशन के चुनाव में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे। उन्होंने इसे गंभीर समस्या मानते हुए कहा कि इसके निराकरण का प्रयास किया जायेगा। रामूवालिया ने कहा कि काम न करने वाले अफसरों की नकेल कसी जायेगी। जेलों में अनियमितायें एवं भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर आरोपी अफसर को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending