Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

24 घंटे में तीसरे पत्रकार की हत्या, आरोपों के घेरे में रेत माफिया

Published

on

Loading

देश में कलम की ताकत को कमजोर करने की मुहिम पुरजोर तरीके से जारी है। 24 घंटे के भीतर तीसरे पत्रकार की हत्या की खबर है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के भिंड का है, जहां रेत माफिया और पुलिस के गठजोड़ का स्टिंग ऑपरेशन से खुलासा करने वाले निजी समाचार चैनल के पत्रकार संदीप शर्मा की सोमवार को रेत से भरे ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। इससे पहले बिहार के भोजपुर जिले में रविवार रात अपराधियों ने दो पत्रकारों की जीप से रौंदकर हत्या कर दी थी।

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पत्रकार संदीप शर्मा की सोमवार को रेत से भरे ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। परिजन सहित अन्य लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह संदीप शर्मा अपने दुपहिया वाहन से घर से सर्किट हाउस की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे रेत से भरे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे संदीप जमीन पर गिर गए, उसके बाद चालक वाहन से उन्हें रौंदता हुआ भाग गया। बाद में पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी चालक रणवीर को गिरफ्तार कर लिया। संदीप के रिश्तेदार और पत्रकार विकास शर्मा ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने बताया है कि इस घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है, जांच पूरी बारीकी से होगी, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई होगी।

पत्रकार संदीप शर्मा

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर रेत माफिया और पुलिस के गठजोड़ का खुलासा करने वाले पत्रकार शर्मा की ट्रक से कुचलकर हुई मौत को हत्या करार देते हुए कहा कि यह अत्यंत गंभीर और संदिग्ध मामला है, जिसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए। निडर खनन माफिया के हौसले बढ़ते जा रहे हैं, और नि:सहाय सरकार आंख मूंदकर बैठी है।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने एक बयान जारी कर पत्रकार की मौत की सीबीआई से जांच करवाने की मांग करते हुए कहा है कि दुर्घटना के जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं उससे प्रथम दृष्टया स्पष्ट दिखलाई देता है कि इरादतन ट्रक ने संदीप शर्मा को कुचला है।

नेता प्रतिपक्ष सिंह ने आगे कहा कि संदीप शर्मा के साथ हुआ यह हादसा इसलिए भी हत्या का प्रयास है क्योंकि पहले ही वे स्थानीय एसडीओपी इंद्रवीर सिंह भदौरिया के खिलाफ किए गए स्टिंग अपरेशन के बाद अपनी जान पर खतरे की आशंका जता चुके थे और उन्होंने प्रधानमंत्री से लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित सभी संबंधित अधिकारियों को इसको लेकर चेताया था। लेकिन कोई सुनवाई न होने की वजह से आज उनके साथ यह हादसा हो गया।

मार्क्?सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने संदीप शर्मा की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि संदीप छात्र जीवन से ही निर्भीक और आदर्शवादी छात्र रहा है। मध्यप्रदेश में खनन माफियाओं की लूट को उजागर करने वाले पत्रकारों की इससे पहले भी कई हत्याएं हो चुकी हैं।

आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई ने भी पत्रकार शर्मा की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मामले की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending