नेशनल
24 घंटे में तीसरे पत्रकार की हत्या, आरोपों के घेरे में रेत माफिया
देश में कलम की ताकत को कमजोर करने की मुहिम पुरजोर तरीके से जारी है। 24 घंटे के भीतर तीसरे पत्रकार की हत्या की खबर है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के भिंड का है, जहां रेत माफिया और पुलिस के गठजोड़ का स्टिंग ऑपरेशन से खुलासा करने वाले निजी समाचार चैनल के पत्रकार संदीप शर्मा की सोमवार को रेत से भरे ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। इससे पहले बिहार के भोजपुर जिले में रविवार रात अपराधियों ने दो पत्रकारों की जीप से रौंदकर हत्या कर दी थी।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पत्रकार संदीप शर्मा की सोमवार को रेत से भरे ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। परिजन सहित अन्य लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह संदीप शर्मा अपने दुपहिया वाहन से घर से सर्किट हाउस की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे रेत से भरे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे संदीप जमीन पर गिर गए, उसके बाद चालक वाहन से उन्हें रौंदता हुआ भाग गया। बाद में पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी चालक रणवीर को गिरफ्तार कर लिया। संदीप के रिश्तेदार और पत्रकार विकास शर्मा ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने बताया है कि इस घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है, जांच पूरी बारीकी से होगी, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई होगी।
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर रेत माफिया और पुलिस के गठजोड़ का खुलासा करने वाले पत्रकार शर्मा की ट्रक से कुचलकर हुई मौत को हत्या करार देते हुए कहा कि यह अत्यंत गंभीर और संदिग्ध मामला है, जिसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए। निडर खनन माफिया के हौसले बढ़ते जा रहे हैं, और नि:सहाय सरकार आंख मूंदकर बैठी है।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने एक बयान जारी कर पत्रकार की मौत की सीबीआई से जांच करवाने की मांग करते हुए कहा है कि दुर्घटना के जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं उससे प्रथम दृष्टया स्पष्ट दिखलाई देता है कि इरादतन ट्रक ने संदीप शर्मा को कुचला है।
नेता प्रतिपक्ष सिंह ने आगे कहा कि संदीप शर्मा के साथ हुआ यह हादसा इसलिए भी हत्या का प्रयास है क्योंकि पहले ही वे स्थानीय एसडीओपी इंद्रवीर सिंह भदौरिया के खिलाफ किए गए स्टिंग अपरेशन के बाद अपनी जान पर खतरे की आशंका जता चुके थे और उन्होंने प्रधानमंत्री से लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित सभी संबंधित अधिकारियों को इसको लेकर चेताया था। लेकिन कोई सुनवाई न होने की वजह से आज उनके साथ यह हादसा हो गया।
मार्क्?सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने संदीप शर्मा की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि संदीप छात्र जीवन से ही निर्भीक और आदर्शवादी छात्र रहा है। मध्यप्रदेश में खनन माफियाओं की लूट को उजागर करने वाले पत्रकारों की इससे पहले भी कई हत्याएं हो चुकी हैं।
आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई ने भी पत्रकार शर्मा की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मामले की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।
नेशनल
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पर कर्नाटक में FIR दर्ज, फेक न्यूज फैलाने का है आरोप
बेंगलुरु। बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या पर कर्नाटक में एफआईआर दर्ज हुई है। तेजस्वी पर एक किसान की आत्महत्या के मामले को वक्फ बोर्ड के साथ भूमि विवाद से जोड़कर फर्जी खबर फैलाने का आरोप है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसान की आत्महत्या का कारण कर्ज और फसल खराबी था, न कि जमीन का विवाद। इस मामले ने कर्नाटक में राजनीति को गरमा दिया है।
हावेरी जिले के पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में बताया कि किसान की मौत जनवरी 2022 में हुई थी। उन्होंने कहा कि किसान ने आत्महत्या की वजह कर्ज और फसल नुकसान बताया गया था। पुलिस ने मामले की जांच पूरी करके रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर दी थी। सूर्या की पोस्ट के बाद इस घटना को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई, और सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गईं।
कन्नड़ न्यूज पोर्टल के संपादकों पर भी FIR दर्ज
इस मामले में केवल तेजस्वी सूर्या ही नहीं, बल्कि दो कन्नड़ न्यूज़ पोर्टल के संपादकों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। इन पोर्टल्स ने एक हेडलाइन में दावा किया कि किसान की आत्महत्या वक्फ बोर्ड के भूमि विवाद से जुड़ी थी। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की गलत जानकारी किसानों में तनाव फैला सकती है और इसीलिए मामला दर्ज किया गया है।
वहीँ एफआईआर दर्ज होने के बाद तेजस्वी सूर्या ने इसपर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में वक्फ भूमि के नोटिसों ने किसानों के बीच चिंता बढ़ाई है, जिसके चलते उन्होंने प्रारंभिक रिपोर्ट पर विश्वास किया।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन19 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस