Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जो श्रीकृष्ण के भक्त हैं वही स्वेच्छाचारी होते हैं

Published

on

Loading

एक उपकार के बदले हम तुमको प्राण दे सकते हैं हनुमान और तुम्‍हारे तो बहुत सारे आभार हैं हमारे ऊपर, हम तो हमेशा कर्जदार रहेंगे। ये इतनी ब्रह्मा हत्‍या करने वाले के लिये कह रहे हें? हां-

यत्‍पादपंकजपरागनिषेवतृपप्‍ता योगप्रभावविधुताखिलकर्मबन्‍धाः।

स्‍वैरं चरन्ति मुनयोऽपि न नहृमानास्‍तस्‍येच्‍छयाऽऽत्‍तवपुषः कुत एव बन्‍धः।।

(भाग 10-33-35)

शुकदेव परमहंस ने कहा परीक्षित! कान खोल कर सुन, जो श्रीकृष्‍ण के भक्‍त हैं या योग के द्वारा जिन्‍होंने कर्म बन्‍धनों को काट डाला है या जो ज्ञान के द्वारा ब्रह्मज्ञानी हो गये हैं, यही स्‍वेच्‍छाचारी होते हैं। स्‍वेच्‍छाचारी, जो चाहे करे, करने का फल नहीं मिलेगा। जैसे कमल के पत्‍ते पर जल रहता है। ऐसे ही उनको पाप नहीं छू सकता, पुण्‍य नहीं छू सकता। किसी कर्म का फल नहीं मिलता, भगवान् की बात तो बहुत दूर की है-

तस्‍य कर्तारमपि मां विद्धयकर्तारमव्‍ययम्।।

(गीता 4-13)

अर्जुन! मैंने इतने सारे कर्म किये हैं सृष्टि किया सर्वव्‍यापक हुआ, जीव के अन्‍दर बैठा, उसके कर्मों का हिसाब किया, फल दिया, अवतार लिया, सब कुछ करता हूँ मैं, लेकिन वेद कहता है-

अनन्‍श्‍चात्‍मा विश्‍वरूपो हृाकर्ता।

(श्‍वेता 1-9)

जो ब्रह्म है वो कुछ नहीं करता-

अनश्‍नन्‍नन्‍यो अभिचाकशीति।।

(श्‍वेता 4-6)

वेद कह रहा है, वो खाली देखता रहता है, नोट करता है, कर्म कुठ नहीं करता। सब कुछ करते हुये कुछ नहीं करता। तो भगवान् को कोई नहीं जान सकता। ये तो साधारण बुद्धि से भी समझा जा सकता है-

राम स्‍वरूव तुम्‍हार वचन अगोचर बुद्धि पर।

अविगत अकथ अपार नेति नित निगत वद।।

राम अतर्क्‍य बुद्धि मन बानी। मत हमारा अस सुनहु सयानी।

गो गोचर जहँ लगि मन जाई। सो सब माया जानेहु भाई।।

इन्द्रिय, मन, बुद्धि वहाँ नहीं जा सकते। लेकिन वो अगर अपनी कृपा से इन्द्रिय, मन, बुद्धि दिव्‍य, दिव्‍य, दिव्‍य दे दें, तो अनन्‍त जीवों ने जाना है, देखा है, पाया है। ‘मैं’ और ‘मेरा’ इस प्रश्‍न को हल किया है। इसके लिये भक्ति ही एकमात्र मार्ग है और इसी विषय में सूत जी ने उत्‍तर दिया था-

स वै पुंसां परो धर्मो यतो भक्तिरधोक्षजे।

अहैतुक्‍यप्रतिहता ययाऽऽत्‍मा सम्‍प्रसीदति।।

(भाग. 1-2-6)

श्रीकृष्‍ण की भक्ति हो और निष्‍काम हो, ये शर्त है। अहैतुकी हो। शेष फिर।

।। लाड़ली लाल की जय।।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending