Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

वर्धा सैन्य हथियार डिपो हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 18, 1 लापता

Published

on

महाराष्ट्र हथियार डिपो आग हादसे में मरने वालों की संख्या 18 हुई

Loading

महाराष्ट्र हथियार डिपो आग हादसे में मरने वालों की संख्या 18 हुई

पुलगांव महाराष्ट्र| महाराष्ट्र के वर्धा जिले के पुलगांव में स्थित देश के सबसे बड़े हथियार डिपो में सोमवार देर रात लगी आग में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 18 हो गई। एक व्यक्ति अभी भी लापता है। सूत्रों ने कहा कि बुधवार को दो और शव बरामद हुए। शव डिपो में एक वाटर टैंक में मिले। अभी उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

घटनास्थल से मलबा हटाने व नुकसान के आकलन का काम बुधवार को भी जारी रहा।

जबर्दस्त विस्फोट के साथ लगी इस आग की वजह की जांच चल रही है। स्थानीय लोगों का दावा है कि विस्फोट की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी और उससे आसपास के गांवों के कई घरों व इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

मिल्ट्री ऑपरेशन्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने मंगलवार को कहा था कि डिपो में लगी आग में लेफ्टिनेंट कर्नल आर.एस. पवार, मेजर मोहन के., एक सैनिक एवं 13 अग्निशमन कर्मियों सहित 16 लोगों की मौत हो गई।

घायल हुए अन्य 17 लोगों का वर्धा जिले के मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जहां पुणे से सैन्य डॉक्टरों की एक टीम भी पहुंच गई है।

इस हथियार डिपो ने हाल में एक्सपायरी डेट के अस्त्र-शस्त्रों के निपटान में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल के लिए एक अवार्ड जीता था।

सेना व नागरिक प्रशासन ने एहतियातन पास के पांच गांवों को खाली करा लिया है।

मंगलवार दोपहर तक हालांकि इन गांवों के करीब 1,000 महिलाओं व पुरुषों को अपने घरों में लौटने की इजाजत दे दी गई थी।

सेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और आग से हुए नुकसान का पता लगाया जा रहा है।

Continue Reading

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending