Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

एमएलसी चुनाव : प्रत्याशियों के नाम वापसी की जांच कराएगी भाजपा

Published

on

उप्र एमएलसी चुनाव, भाजपा प्रत्याशियों की नाम वापसी की जांच, पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, आगरा स्थानीय प्राधिकारी निवार्चन क्षेत्र, मेरठ प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र

Loading

लखनऊ| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चार निर्वाचन क्षेत्रों में विधान परिषद चुनाव में प्रत्याशी चयन, नामांकन और नाम वापसी की स्थितियों की जांच के आदेश दिए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। अधिकारियों को दिए गए निर्देश में इस मामले की पूरी जांच कर छह मार्च तक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बुधवार को यहां बताया कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही-आगरा स्थानीय प्राधिकारी निवार्चन क्षेत्र, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. रमापतिराम त्रिपाठी-बांदा प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ल-मेरठ प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र तथा सतीश महाना-लखनऊ व उन्नाव प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों की जांच करेंगे।

पाठक के मुताबिक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इन चारों वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे छह मार्च तक उन्हें उनके स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में स्थानीय, क्षेत्रीय स्तर पर तथ्यों की जानकारी उपलब्ध कराकर पार्टी प्रत्याशियों के चयन, नामांकन और नाम वापसी की स्थितियों की जांच कर अपने मत से प्रदेश भाजपा को अवगत कराएं। आरोप है कि पार्टी के कई प्रत्याशियों ने सपा उम्मीदवारों के समर्थन में पैसा लेकर अपना नाम वापस ले लिया। मेरठ में तो भाजपा प्रत्याशी ने नाम वापसी के साथ ही सपा की सदस्यता भी ले ली थी। इससे भाजपा की बड़ी किरकिरी हुई।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending