मुख्य समाचार
मोदी की ‘योग्यतम’ की तलाश नही हो रही है पूरी
अपनी कैबिनेट को अखिल भारतीय बनाना चाहते हैं पीएम
नई दिल्ली। बिहार के चुनावों में नवंबर में मिली हार के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी अपने कैबिनेट में बदलाव करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें आसपास योग्य प्रतिभाएं नहीं मिल रही है। मोदी अपनी टीम में खराब प्रदर्शन करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं। बीजेपी के बड़े नेताओं और मोदी के एक करीबी सहयोगी ने कहा है कि पीएम कई मंत्रियों की जिम्मेदारी में बदलाव करना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि नए साल में सरकार में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, लेकिन मोदी की तलाश पूरी नहीं हो रही है। मोदी पर अपनी पार्टी के साथ ही सरकार की छवि बदलने का भी दबाव बढ़ रहा है। विकास और नौकरियों का वादा करके बहुमत से केंद्र में आई मोदी सरकार को सत्ता में दो साल पूरे होने वाले हैं। शहरी इलाकों में विकास दर और निवेश चरमरा रहा है और ग्रामीण इलाकों में दो बड़े सूखों से तनाव बढ़ा है।
मोदी के सहयोगी ने कहा है, ‘चुनौती ऐसे लोगों को चुनने की है, जो सुधार और नीतियों में मोदी के विकास के वादे पर काम कर सकें।’ अरुण जेटली को रक्षा मंत्रालय मिल सकता है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि मोदी को अपने विकास के वादे पर अमल करने के लिए अरुण जेटली की जगह पर लाने को कोई उपयुक्त शख्स नहीं मिल रहा है। हालांकि, मोदी के प्रवक्ता ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। जेटली के ऑफिस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस बदलाव के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
सूत्रों का कहना है कि मोदी ऐसे बदलावों के फैसले अपने तक ही सीमित रखते हैं और इन मामलों में आखिरी फैसला भी उन्हीं का होता है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक अभी मोदी का इस पर अंतिम फैसला लेना बाकी है। पीएम के ही एक और करीबी ने कैबिनेट में बदलाव की किसी संभावना को खारिज किया है। उनका कहना है कि ये महज अफवाहें हैं। सरकार के सामने एक परेशानी यह है कि उसके पास योग्य उम्मीदवारों की कमी है। दूसरी बात यह है कि सरकार उदारवादी या लेफ्ट विचारधारा के लोगों से दूरी बनाए रखना चाहती है। कांग्रेस के दशकों लंबे शासनकाल की वजह से दक्षिणपंथी बौद्धिक वर्ग विकसित नहीं हो सका। बीजेपी उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धि ने कहा है, ‘कांग्रेस के मुकाबले हमारे पास छोटा टैलेंट पूल है, लेकिन यह कुछ समय की ही बात है। हम अपना बेस बढ़ा रहे हैं।’
सूत्रों का कहना है कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ टिप्पणी करने वाले जूनियर मंत्रियों में गिरिराज सिंह और निरंजन ज्योति से उनकी जिम्मेदारी वापस ली जा सकती है। कहा जा रहा है कि मोदी ऐसी टिप्पणियां करने के खिलाफ हैं। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सुषमा स्वराज ने अपना पोर्टफोलियो बदलने की मांग की है। वह विदेश के बजाए देश में ज्यादा ध्यान देना चाहती हैं। हालांकि, उनके मंत्रालय ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। सूत्रों के अनुसार परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को कृषि मंत्रालय के अतिरिक्त प्रभार का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने अपने पास काफी काम का हवाला देते हुए इसे लेने में असमर्थता जता दी। कहा जा रहा है कि मोदी साउथ और नॉर्थईस्ट के कम चर्चित चेहरों को सरकार में ले सकते हैं। मोदी के एक सहयोगी का कहना था कि इससे उनका मंत्रालय ‘अखिल भारतीय’ भी हो जाएगा।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
बिहार2 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव