Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

14 हत्याओं और छह नरसंहार का आरोपी नक्सली नोएडा से अरेस्ट, कर रहा था बीटेक

Published

on

Loading

नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोमवार देर रात करीब 2 बजे एक इनामी नक्सली कमांडर सुधीर भगत को गिरफ्तार किया। सुधीर भगत यहां के सेक्टर-5 हरौला में 2015 से फर्जी आईडी बनाकर यहा रह रहा था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नक्सली कमांडर को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ समेत करीब 50 पुलिसकर्मियों की टीम सोमवार रात नोएडा के सेक्टर-5 पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। एक मकान से कुछ पुलिसकर्मियों ने एक शख्स को पकडक़र अपनी गिरफ्त में ले लिया। जब उसके नाम का खुलासा हुआ तो हर कोई चौंक गया। आरोपी की पहचान नक्सली कमांडर सुधीर भगत के रूप में हुई। उस पर 14 हत्याएं और 6 नरसंहार का आरोप है।

वह बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है मोदीनगर के एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। सुधीर भगत पर आरोप है कि उसने बिहार में कई हत्याएं की हैं साथ ही उस पर कई नरसंहार में शामिल होने के आरोप भी हैं।

पुलिस को खबर मिली थी कि यह इंजीनियर नक्सल एरिया कमांडर हरौला के घर में छुपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और सुधीर भगत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से सुधीर भगत के पास से एक पिस्टल भी बरामद की।

फिलहाल नोएडा पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि आखिर वह किस मकसद से नोएडा में आया हुआ था? पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि सुधीर भगत के और कौन-कौन से साथी यहां छिपे हुए हैं और किस तरह से वह नक्सल गतिविधियों को नोएडा में रहते हुए अंजाम दे रहे थे।

उत्तर प्रदेश

मां शाकंभरी देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, 16 लोग घायल

Published

on

Loading

सहारनपुर। सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई जिसके चलते ट्राली में सवार 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही देहात कोतवाली प्रभारी चंद्र सेन सैनी मयफोर्स के घटनास्थल पर पहुंचें ओर 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भर्ती कराया।

बुधवार को सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की एक ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महेश्वरी गांव के पास पहुंची तो चालक को नींद की झपकी आ गई जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली के खाई में पलटते ही उसमें सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। राह चलते लोगों ने हादसे की सूचना देहात कोतवाली पुलिस व 108 एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र सेन सैनी मयफोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे ओर 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायल श्रद्धालुओं को उपचार हेतू जिला चिकित्सालय भर्ती कराया।

ये हुए घायल

अभिषेक पुत्र प्रतीश (20), विशाल पुत्र ओम कुमार (18), हर्षित पुत्र ऋषिपाल (15), अमरीश पुत्र श्याम सिंह (27), आशू पुत्र विनोद (18), कप्तान पुत्र अनिल (18), वेश पुत्र बिजेन्द्र (20), सुमित पुत्र अशोक (21), अनिकेत पुत्र रामचंद्र (16), आदेश पुत्र विनोद (16), कार्तिक पुत्र पंकज (18), काला पुत्र प्रितम (20), रितिक पुत्र ओमबीर (17), शौरभ पुत्र ओमबीर (18), आर्यन पुत्र सुमित (14) निवासीगण ग्राम लंढौरा गुर्जर व निगम पुत्र नरेश निवासी ग्राम कांकरकुई थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर हैं।

Continue Reading

Trending