Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जहरीली शराब से मृतकों की संख्या 21 हुई, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Published

on

एटा जिले में जहरीली शराब, मृतकों की संख्या 21, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Loading

एटा जिले में जहरीली शराब, मृतकों की संख्या 21, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

poisonous wine death in etah u.p.

लखनऊ/एटा| उत्तर प्रदेश के एटा जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

एटा के जिलाधिकारी अजय कुमार यादव ने बताया कि जिले के अलीगंज तहसील में शुक्रवार रात जहरीली शराब पीने से 21 लोगों के मरने की सूचना है। इनमें 11 का पोस्टमार्टम एटा तथा पांच का सैफई में कराया जा चुका है, जबकि शेष का पोस्टमार्टम कराया जाना है।

उन्होंने बताया कि स्थिति की निगरानी के लिए एडीएम प्रशासन को मौके पर ही तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय शंकर राय ने बताया कि पुलिस ने देर रात घटना के मुख्य आरोपी श्रीपाल को नयागांव क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि विभाग के छह अन्य अधिकारियों व आरक्षियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है, जिसके बाद अलीगंज थाना में प्रभारी मुकेश कुमार सहित निलंबित पुलिसकर्मियों की संख्या सात हो गई है।

मुकेश कुमार के अतिरिक्त निलंबित अन्य पुलिसकर्मियों में एसआई योगेंद्र कुमार, मुख्य आरक्षी भगत सिंह, ओमप्रकाश व टुकीराम तथा आरक्षी भगवान सिंह व महेशचंद्र शामिल हैं।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending