खेल-कूद
प्रो कबड्डी सीजन-4 : ग्लेमर के तड़के के बीच पल्टन और मुम्बा का विजयी आगाज
मुम्बई| जैसी की उम्मीद थी, स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन-4 का आगाज मुम्बई में शनिवार को पूरे जोर-शोर से हुआ। ग्लेमर के तड़के बीच पुनेरी पल्टन और यू मुम्बा टीमों ने विजयी आगाज किया। पिछले सीजन की भांति इस सीजन में हर ओर ‘कबड्डी-कबड्डी’ का नारा है।
प्रो कबड्डी सीजन-4 का आगाज
हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने जहां भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की मौजूदगी में राष्ट्रगान के साथ देश में पेशेवर कबड्डी का पर्याय बन चुके स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन-4 का आगाज किया वहीं अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रणवीर कपूर, अभिषेक बच्चन और जया बच्चन जैसी फिल्मी हस्तियों ने इस खेल की शान में चार चांद लगाने का काम किया।
पल्टन ने अपने पहले ही मैच में जीत के साथ बेहतरीन आगाज किया। पहले हाफ में मिले एक बोनस अंक की बदौलत पल्टन टीम ने उद्घाटन मैच में तेलुगू टाइटंस को 28-24 से हरा दिया।
पहले हाफ में हालांकि टाइटंस ने 15 जबकि पल्टन ने 13 अंक हासिए किए थे। दूसरे हाफ में हालांकि टाइटंस का खेल खराब रहा और वे सिर्फ 9 अंक बटोर सके। दूसरी ओर, पल्टन ने दूसरे हाफ में दो लोना सहित कुल 15 अंक बटोरे।
टाइटंस ने भी पहले हाफ में दो लोना बटोरे थे। दूसरे हाफ में टाइटंस को एक एसपी प्वाइंट भी मिला था लेकिन वह कुल मिलाकर 24 अंक ही हासिल कर सकी। किसी टीम की ओर से गोल्डन रेड नहीं हुआ।
कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच पहले हाफ में जोरदार टक्कर हुई लेकिन दूसरे हाफ में टाइटंस के पांव उखड़ गए। दूसरे हाफ का खेल उसके लिए हार का कारण बना।
पल्टन के सोनू नरवाल को स्टार स्पोर्ट्स बेस्ट रेडर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला जबकि इसी टीम के मंजीत चिल्लर बेस्ट डिफेंडर रहे।
दूसरी ओर, स्थानीय टीम यू मुम्बा ने अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को 36-34 से हराया। यह मैच अभिषेक के लिए काफी तकलीफदेह रहा क्योंकि पिता और मां की मौजूदगी में उनकी टीम को हार मिली और दूसरी ओर मुम्बई के कबड्डी प्रेमियों ने उनकी टीम का नहीं बल्कि यू मुम्बा का खुलकर समर्थन किया।
बहरहाल, पैंथर्स ने यू मुम्बा को काफी कड़ी टक्कर दी लेकिन वह कम अंतर से हार गई। सीजन-3 की उपविजेता यू मुम्बा ने पैंथर्स टीम को 36-34 से हरा दिया।
यू मुम्बा ने 17 रेड प्वाइंट हासिल किए जबकि जयपुर की टीम को 19 अंक मिले। इसी तरह यू मुम्बा ने 8 टेकल प्वाइंट हासिल किए जबकि जयपुर की टीम को सात अंक मिले।
आल आउट प्लाइंट्स की बात की जाए तो मुम्बा और जयपुर को 4-4 अंक मिले। मुम्बा को सात एक्ट्रा अंक मिले जबकि जयपुर चार अंक ही जुटा सके।
यू मुम्बा की ओर से राकेश कुमार ने सबसे अधिक 12 अंक जुटाए और स्टार स्पोर्ट्स बेस्ट रेडर ऑफ द मैच बने।
सीजन-4 की शुरुआत में ही ग्लेमर का बहुत तगड़ी छौंक लगी। बॉलीबुड के दो बड़े दिग्गजों-अमिताभ और शाहरुख की मौजूदगी ने जहां खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया वहीं दर्शकों में भी खूब उत्साह देखा गया। दर्शकों ने खेल के हर पल का लुत्फ लिया।
‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिए दर्शकों को गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा ने राष्ट्रगान के साथ लीग के चौथे सीजन का आगाज किया। उस समय उनके साथ विराट भी मौजूद थे। अमिताभ और जया पहले मैच के शुरू होने के बाद यहां पहुंचे जबकि शाहरुख ने जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुम्बा टीम के बीच जारी मैच के दौरान स्टेडियम में प्रवेश किया। उनके साथ अभिनेता रणवीर कपूर भी थे।
अभिषेक जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के मालिक की हैसियत से यहं पहुंचे थे जबकि कोहली ने माटी के खेल से जुड़े भारतीयों और दर्शकों की हौसलाअफजाई के लिए स्टेडियम का रुख किया। कोहली ने टेनिस और प्रो रेसलिंग लीग में टीमों में हिस्सेदारी खरीद रखी है।
अमिताभ के स्टेडियम में प्रवेश के साथ ही दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। अमिताभ और जया अपने बेटे की टीम की हौसलाअफजाई के लिए के लिए यहां पहुंचे।
सबसे बाद में शाहरुख आए। शाहरुख ने आते ही अपने जाने पहचाने अंदाज में दर्शकों का रुख किया और कबड्डी को लेकर अपनी भावनाओं को प्रकट किया। बाद में शाहरुख और अमिताभ एक साथ बैठे दिखे।
कबड्डी और खासकर पिंक पैंथर्स टीम के प्रदर्शन को लेकर जय बच्चन काफी उत्सुक नजर आईं और अपने बेटे से इस खेल और उसकी टीम के बारे में लगातार पूछताछ करती रहीं।
खेल-कूद
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का आज 36वां जन्मदिन हैं। एक साल से कोहली काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहे हैं। हालिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में इस रन मशीन को एक-एक रन के लिए जूझते हुए देखा गया। कोहली ने अब से ठीक एक साल पहले अपने 35वें जन्मदिन पर रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला 49वां वनडे शतक बनाया और उसके कुछ दिन बाद ही 50वां वनडे शतक जड़ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ डाला।
कहां से मिली कोहली को असली पहचान?
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ. वह दिल्ली के उत्तम नगर में पले-बढ़े. बताया जाता है कि सिर्फ 9 साल की उम्र में ही कोहली ने क्रिकेट को अपना लिया था. इसके बाद उन्होंने अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं.
कोहली ने क्रिकेट में धीरे-धीरे कमाल करना शुरू किया. उन्होंने एज ग्रुप क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट की तरफ कदम बढ़ाया. 2006 में कोहली ने करियर का पहला फर्स्ट क्लास मैच दिल्ली के लिए खेला. इसी दौरान कोहली के पिता प्रेम कोहली का निधन हुआ. पिता के निधन के बावजूद कोहली कर्नाटक के खिलाफ खेल रहे मैच में बैटिंग करने के लिए गए और उन्होंने 90 रनों की पारी भी खेली. यहां से कोहली को कुछ पहचान मिली.
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल1 hour ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद1 hour ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल2 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज