नेशनल
चांडी को निमंत्रण न देने में केंद्र का हाथ नहीं : राजनाथ
नई दिल्ली| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि केरल में होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति वाले कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को आमंत्रित न किए जाने में केंद्र सरकार का कोई हाथ नहीं है। कांग्रेस सांसदों ने सोमवार को लोकसभा में आरोप लगाया कि केरल के कोल्लम नगर में श्री नारायण धर्म परिपालन (एसएनडीपी) योगम द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम की अतिथि सूची में से चांडी का नाम काट दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी केरल में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री व एसएनडीपी के नेता दिवंगत आर. शंकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
राजनाथ ने अतिथि सूची से चांडी का नाम काटे जाने के पीछे केंद्र सरकार का हाथ होने के आरोप का जवाब देते हुए कहा, “आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है।”
उन्होंने कहा कि एसएनडीपी एक सामाजिक संगठन है और कार्यक्रम में किसे आमंत्रित करे या न करे, इसका फैसला यही लेता है।
राजनाथ ने कहा, “एसएनडीपी ने मुख्यमंत्री को भी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया होगा, लेकिन बाद में इसके सदस्यों के बीच कोई विवाद खड़ा होने पर इसने उन्हें न आमंत्रित करने का निर्णय लिया होगा।”
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार किसी राज्य सरकार से कोई तकरार नहीं चाहती है। केंद्र सरकार तो संघवाद को और मजबूत करने के लिए कदम उठा रही है।”
कांग्रेस सदस्य हालांकि यह चिल्लाते रहे कि ऐसा केरल के मुख्यमंत्री और लोगों को अपमानित करने के लिए जान बूझकर किया गया है और राजनाथ के बयान के बाद वे सदन से बहिगर्मन कर गए।
संसदीय मामलों के राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने भी कांग्रेस के इस आरोप को खारिज कर दिया।
लोकसभा की कार्यवाही सुबह में प्रश्नकाल के दौरान इसी मसले को लेकर बाधित हुई और इसे दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
यह सब हंगामा पिछड़े एझवा समुदाय के एक संगठन एसएनडीपी के शुरुआत में कार्यक्रम में चांडी को आमंत्रित करने और बाद में आमंत्रित न करने का फैसला लिए जाने को लेकर हुआ।
नेशनल
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।
गायिका शारदा सिन्हा को साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को सुपौल जिले के एक गांव हुलसा में हुआ था। बेमिसाल शख्सियत शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावा भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न, मिथिलि विभूति सहित कई सम्मान मिले हैं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषाओं में विवाह और छठ के गीत गाए हैं जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुए।
शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थीं। सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में अगला शिफ्ट किया गया था। इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी लेख उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और फिर उनकी हालत हो गई थी। शारदा सिन्हा मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन स्थिति में थीं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म8 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद10 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल15 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद16 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद13 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश13 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार