प्रादेशिक
नवें दिन भी जारी रही समाजवादी जनसंदेश साइकिल यात्रा
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की लोकप्रिय समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेशव्यापी समाजवादी जनसंदेश साइकिल यात्रा आज नवें दिन भी जोर शोर से चलती रही। इस यात्रा में हर जनपद मे हजारों कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। नौजवानों की टोलियां गांव-गांव, शहर-शहर जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं की भी जानकारी प्राप्त की। समाजवादी सरकार ने चार वर्ष के कार्यकाल में चुनावी घोषणा पत्र के वादे पूरे कर दिए हैं। इससे समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी सरकार अब अपनी उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने के लिए 01 मई से 10 मई, 2016 तक साइकिल यात्राओं का क्रम शुरू किया है। इसमें नौजवानों, अल्पसंख्यक तथा महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी हो रही है। मंत्री और विधायक साइकिल यात्राओं को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर रहे है।
वरिष्ठ मंत्री मो. आजम खां ने आज रामपुर में साइकिल चलाकर सैकड़ों साइकिल जत्थे का नेतृत्व किया। मेरठ जनपद के कैली क्षेत्र में श्रम मंत्री शाहिद मंजूर ने साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाई। खाद्यमंत्री श्री कमाल अख्तर ने अमरोहा में ग्रीन सिटी से प्रारम्भ कर 23 कि0मी0 साइकिल चलाई। सीतापुर में राज्यमंत्री श्री रामपाल राजवंशी, अम्बेडकरनगर में मंत्री श्री राममूर्ति वर्मा राज्यमंत्री श्री शंखलाल मांझी ने साइकिल यात्रा की। इलाहाबाद में छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह ने साइकिल चलाई। समाजवादी अधिवक्ता सभा द्वारा इलाहाबाद में जिला कचेहरी से हाईकोर्ट तक वकीलों ने साइकिल चलाई। इसमें विधायक श्री परवेज अहमद और महानगर अध्यक्ष श्री इफ्तिखार हुसैन एडवोकेट शामिल थे।
आगरा, इलाहाबाद, सहारनपुर, गोरखपुर, गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, मिर्जापुर, फैजाबाद, बलरामपुर, बस्ती, अमेठी, रायबरेली, कानपुर, सुल्तानपुर, बहराइच, गाजीपुर, बाराबंकी, उन्नाव, फतेहपुर, जालौन, उरई, झांसी, बरेली, मुरादाबाद, बुलन्दशहर आदि कई जिलो में सुबह शाम साइकिल यात्रियों की टोलियां निकल रही है और जनसंवाद स्थापित कर रही है। राजधानी लखनऊ में आज सरोजनीनगर क्षेत्र में विधायक श्री शारदा प्रताप शुक्ला ने हरी झण्डी दिखाकर साइकिल यात्रियों को रवाना किया इस मौके पर श्री वीर बहादुर तथा श्रीमती सुशीला सरोज, पूर्व सांसद, शब्बीर खान, हरिशंकर यादव आदि भी मौजूद रहे। प्रातः चिनहट से बाघामऊ तक साइकिल यात्रा में गोमती यादव विधायक, विजय बहादुर, जय सिंह जयंत, विदेश पाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सांय कैंट में तोपखाना से नगर उपाध्यक्ष ताराचन्द के नेतृत्व में साइकिल यात्रा निकली। निशातगंज में 1 से 7वीं गली तक साइकिल यात्रा में पूर्व विधान सभा क्षेत्र की प्रत्याशी श्रीमती श्वेता सिंह, ताराचन्द्र, फाखिर सिद्दीकी और उबैश पार्षद ने भी सक्रिय भागीदारी की। मोहनलालगंज में विधायक चन्द्रा रावत ने साइकिल यात्रियों को झण्डी दिखाकर रवाना किया। पूर्वी विधान सभा क्षेत्र में साइकिल रैली में डा. मधु गुप्ता, एमएलसी, तथा विजय सिंह यादव, राम सागर यादव, फाखिर सिद्दीकी एवं ओवैस शामिल हुए। इन साइकिल यात्रियों ने जहां-जहां जनसम्पर्क किया वहां लोगों ने समाजवादी सरकार के प्रति भरोसा जताया और उसके विकास परक एजेण्डा की प्रशंसा की। सभी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कार्यदक्षता, कर्तव्य परायणता तथा उदात्त चरित्र की चर्चा की और उन्हें फिर मुख्यमंत्री के रूप में देखने की इच्छा जताई।
18+
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
बिहार3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार