प्रादेशिक
एसएसपी केवल खुराना पर मुकदमा दर्ज
देहरादून। ऊधमसिंह नगर एसएसपी केवल खुराना और इंस्पेक्टर राजीव डंडरियाल के खिलाफ मंगलोर कोतवाली में आईपीसी की धाराओं 166 ए, 217, 218 में मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों पर तीन साल पहले नारसन स्थित मिल्क फैक्ट्री के मामले में जांच रिपोर्ट प्रभावित करने का आरोप है। सूत्रों का दावा है कि पीएचक्यू में तैनात एक आला अधिकारी के आदेश पर कल रात (गुरुवार) गुपचुप तरीके से मुकदमा दर्ज किया गया है।
ज्ञात हो कि वर्ष 2012 में नारसन (रुड़की) स्थित इलैक्ट्रोनिक उत्पाद बनाने वाली मिर्क फैक्टरी में हुए भीषण अग्निकांड में 12 कर्मचारी मारे गए थे। कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी हुआ। उस दौरान डीआईजी संजय गुंज्याल (वर्तमान में आईजी गढ़वाल) के छुट्टी पर होने के कारण जांच रिपोर्ट देहरादून के तत्कालीन एसएसपी केवल खुराना को सौंपी गई थी। आरोप है कि उन्होंने फैक्ट्री मालिकों को बचाने के लिए जांच रिपोर्ट को प्रभावित किया। मुकदमा कमजोर करने के लिए उन्होंने मामले को ऋषिकेश ट्रांस्फर कर दिया था। यहां मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर राजीव डंडरियाल भी फैक्ट्री मालिकों को बचाने का प्रयास करते रहे। तीन साल बाद अब दोनों पर गाज गिरी है। दोनों पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जांच प्रभावित करने के आरोप में मंगलोर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।
उत्तर प्रदेश
वाराणसी में दिल दहला देने वाली वारदात, शख्स ने पत्नी, तीन बच्चों की गोली मारकर की हत्या
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गया। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर है।
भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था।
जानकारी के मुताबिक राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया कि आपकी पत्नी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। इसके चलते राजेंद्र दूसरी शादी के लिए भी पत्नी से आए दिन बातचीत करता था।
राजेंद्र गुप्ता की मां वारदात के समय मौके पर थीं। हालांकि वृद्ध होने के कारण चल फिर नहीं पाती हैं। राजेंद्र गुप्ता ने कई किराएदारों को अपने मकान में रखा है। किसी भी किराएदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई। फिलहाल फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। आरोपी राजेंद्र के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है। देर रात से अभी तक आरोपी की लोकशन का पता नहीं चल पाया है।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल3 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद3 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद51 mins ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल4 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद