उत्तराखंड
नैतिकता और सत्यनिष्ठा ही चरित्र निमार्ण की आधारशिला: राज्यपाल
देहरादून। उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा. केके पाल ने आज शनिवार को यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज के 14वें दीक्षान्त समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित किया। दीक्षा प्राप्त विद्यार्थियों का आह्वाहन करते हुए राज्यपाल ने कहा ‘‘ चारित्रिक मूल्यों, अपनी योग्यता और कौशल के बल पर देश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए पूरे जोश, उत्साह, समर्पण तथा स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ जीवन के नये पड़ाव/दुनिया में प्रवेश करें। युवा देश की शक्ति हैं, उन्हें अपने रचनात्मक रवैये/दृष्टिकोण से समस्याओं पर चिंतन करने के साथ ही समस्याओं का समाधान भी खोजना होगा। युवाओं को यह बात हमेशा याद रखनी होगी कि नैतिकता और सत्यानिष्ठा ही आत्मविकास तथा चरित्र निर्माण की आधारशिला हंै।’’
उन्होंने कहा कि राज्य गठन के समय से ही स्थानीय अर्थव्यवस्था तथा राज्य के उच्चतर विकास के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था और प्रशिक्षण सुविधाओं की अपेक्षा थी। विश्वास है कि यू.पी.ई.एस जैसे विश्वविद्यालय राज्य के युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करने और उनकी तकनीकी तथा व्यावसायिक कुशलता को निखारने में मददगार रहेंगे।
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में सुधार के लिए बौद्धिक सम्पदा की रचनात्मता तथा अनुसंधान के क्षेत्र में अभिनव पहल किए जाने की आवश्यकता है। ज्ञान अर्थव्यवस्था की आवश्यकताओं तथा चुनौतियों का सामना तभी किया जा सकता है। उत्तराखण्ड को ऐसे विश्वविद्यालय तथा शैक्षणिक संस्थाओं की आवश्यकता है जो न केवल प्रतिभाशाली स्नातक पैदा करे बल्कि वैज्ञानिक तथा शैक्षिक क्षेत्रों में अच्छे अनुसंधानों को प्रोत्साहन भी दे।
राज्यपाल ने कहा कि एक नियामकी ढांचे की स्थापना अत्यन्त महत्वपूर्ण है ताकि शिक्षा का व्यावसायीकरण रोका जा सके तथा इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का शोषण न हो। डाॅ. पाॅल ने य.ूपी.ई.एस विश्वविद्यालय द्वारा 51 स्कूल जाने वाली बालिकाओं को गोद लेने तथा उनकी शिक्षा का उत्तरदायित्व लेने की सराहना की। विश्वविद्यालय द्वारा आसपास के गांवो की महिलाओं को वर्मीकम्पोस्टिंग, कम्यूनिकेशन स्किल, ब्यूटीशियन तथा टेलरिंग आदि का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी नवीकरणीय संसाधनों के बढ़ते प्रयोग से भारत की महंगे आयातित जैविक ईंधनों पर निर्भरता कम होगी। इस संदर्भ में हमें सौर ऊर्जा के कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके द्वारा दूरस्थ गावों तक बिजली पहँुचाने की लागत में भी कमी आयेगी।
उन्होंने कहा कि यू.पी.ई.एस द्वारा ‘‘कौशल पर्यावरण’’ का निर्माण की व्यवस्था की गई है। कौशल विकास के इस युग में यह बहुत सराहनीय कदम है। इसने इंजीनियरिग, प्रबन्धन तथा कानूनी शिक्षा में नवोन्मेषी तथा उद्योग केन्द्रित पाठयक्रमों के माध्यम से अपना एक अलग स्थान बनाया है। इसने विश्वविद्यालयों के मध्य गुणवता का मंच निर्माण किया है। मुझे आशा है कि विश्वविद्यालय के छात्र विभिन्न अध्ययनों के मध्य असंतुलन को दूर करेगे तथा देश की आर्थिक, तकनीकी तथा सामाजिक आवश्यकताओं को पूरा करेगें।
उन्होंने कहा कि यह स्नातक उत्तीर्ण करने वाले छात्रों, उनके अभिभावको तथा शिक्षकों के लिए वास्तव में गर्व का क्षण है। राज्यपाल ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्था के प्रत्येक बैच के दुनिया में प्रवेश के साथ संस्था द्वारा एक उपलब्धि का अनुभव किया जाता है। दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
उत्तराखंड। केदारनाथ धाम में भाई दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए शीतकाल का आगमन हो चुका है। बाबा केदार के कपाट रविवार सुबह 8.30 बजे विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए। इसके साथ ही इस साल चार धाम यात्रा ठहर जाएगी। ठंड के इस मौसम में श्रद्धालु अब अगले वर्ष की प्रतीक्षा करेंगे, जब कपाट फिर से खोलेंगे। मंदिर के पट बंद होने के बाद बाबा की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल की ओर रवाना हो गई है।इसके तहत बाबा केदार के ज्योतिर्लिंग को समाधिरूप देकर शीतकाल के लिए कपाट बंद किए गए। कपाट बंद होते ही बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली ने अपने शीतकालीन गद्दीस्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ के लिए प्रस्थान किया।
बता दें कि हर साल शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिया जाते हैं. इसके बाद बाबा केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना होती है. अगले 6 महीने तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में ही होती है.
उत्तरकाशी ज़िले में स्थिति उत्तराखंड के चार धामों में से एक गंगोत्री में मां गंगा की पूजा होती है। यहीं से आगे गोमुख है, जहां से गंगा का उदगम है। सबसे पहले गंगोत्री के कपाट बंद हुए हैं। अब आज केदारनाथ के साथ-साथ यमुनोत्री के कपाट बंद होंगे। उसके बाद आखिर में बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किए जाएंगे।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म6 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद9 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल14 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद14 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद12 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश11 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार