नेशनल
अक्षय के ब्रांड एंबेसडर बनने से उप्र में पर्यटन की संभावना बढ़ेगी : भाजपा
लखनऊ, 9 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। भारतीय जनता पार्टी (उप्र) ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को स्वच्छ उत्तर प्रदेश में भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की सराहना की है।
पार्टी का कहना है कि अक्षय के ब्रांड एंबेसडर बनने से प्रदेश में पर्यटन की संभावना बढ़ेगी। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, उत्तर प्रदेश संभावनाओं से भरपूर है। विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों में मशहूर शख्सियतों के जुड़ने से उस अभियान को बल मिलेगा। उप्र की धार्मिक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासतों की ब्रांडिंग कर उनको सुप्रसिद्ध हस्तियों के साथ जोड़ने से उप्र में न केवल पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।
त्रिपाठी ने कहा, इलाहाबाद में लगने वाले कुंभ मेला को भी सरकार एक अवसर के रूप में देख रही है। कुंभ में दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। इसके लिए योगी सरकार ने 500 करोड़ रुपये आवंटित कर अपनी प्राथमिकता स्पष्ट कर दी है। उप्र में 2,800 करोड़ रुपये सांस्कृतिक विरासत पर खर्च करने लिए आंवटित किए गए हैं।
उन्होंने कहा, रामायण सर्किट, कृष्ण सर्किट, बुद्ध सर्किट बनाकर योगी सरकार उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। वाराणसी में 200 करोड़ रुपये का एक सांस्कृतिक केंद्र भी इसी उद्देश्य से बनाया जा रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा, भाजपा शासित मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात में पर्यटन की संभावनाओं पर खासा जोर दिया गया, जिसके उल्लेखनीय परिणाम दिखाई पड़े हैं। भारत सरकार के ‘इनक्रेडेबल इंडिया’ ‘अतुल्य भारत’ अभियान की तरह उत्तर प्रदेश में भी पर्यटन की अपार संभावनाओं को उभारने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए बॉलीवुड के साथ-साथ नामचीन हस्तियों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 50 फीसदी से अधिक शूटिंग होने वाली व सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मों पर स्टेट जीएसटी में छूट देने के निर्णय से उत्तर प्रदेश की छवि और चमकेगी।
अन्तर्राष्ट्रीय
पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार देगा डोमिनिका, कोरोना के समय भेजी थी 70 हजार वैक्सीन
डोमिनिका। कैरेबियाई देश डोमिनिका भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार- ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित करेगा। भारतीय प्रधानमंत्री को कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका की मदद करने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है।भारत ने फरवरी 2021 में डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के 70 हजार डोज भेजे थे। यह वैक्सीन डोमिनिका और उसके पड़ोसी अन्य कैरेबियाई देशों के काम आई थी। भारतीय प्रधानमंत्री के डोमिनिका के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में सहयोग के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है।
डोमिनिका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन भारत-कैरिबियन समुदाय (कैरिकॉम) शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को डोमिनिका सम्मान से सम्मानित करेंगी। डोमिनिका के पीएम ऑफिस के आधिकारिक बयान में कहा गया, “फरवरी 2021 में, प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70,000 खुराकें उपलब्ध कराईं। एक उदार उपहार जिसने डोमिनिका को अपने कैरेबियाई पड़ोसियों को सहायता प्रदान करने में सक्षम बनाया।” इसमें कहा गया कि यह पुरस्कार पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन को मान्यता देता है।
बयान में कहा गया कि पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए पुरस्कार की पेशकश स्वीकार की। इसके मुताबिक पीएम मोदी ने इन मुद्दों को हल करने में डोमिनिका और कैरिबियन के साथ काम करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देशों द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और दूरदर्शिता का प्रतिबिंब हैं, जिसने वैश्विक मंच पर भारत के उदय को मजबूत किया है। यह दुनिया भर के देशों के साथ भारत के बढ़ते संबंधों को भी दर्शातें हैं।
-
फैशन2 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट2 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल2 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
पंजाब6 hours ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
अन्य राज्य1 day ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल1 day ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद1 day ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल1 day ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात