मुख्य समाचार
अगले पांच साल में 10 लाख किराएदारों को अपने साथ जोड़ेगा नेस्टअवे
नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)| देश के सबसे बड़े आनलाइन होम रेन्टल नेटवर्क-नेस्टअवे टेक्नालजीज ने अगले पांच सालों में 10 लाख किरायेदारों को अपने साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा है। भारतीय शहरों में नौकरी या फिर रोजगार के लिए आने वाले प्रवासियों के लिए अपनी पसंद के किराए के घर की खोज काफी कठिन काम होता है और इस दौरान उन्हें कई तरह के पूर्वाग्रह और बाधाओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नेस्टअवे मकान मालिको और किराएदारों के बीच एक सेतु का काम करते हुए इन तमाम बाधाओं को दूर कर दोनों पक्षों के लिए रास्ता आसान बनाता है।
मौजूदा समय में नेस्टअवे के नेटवर्क के अंतर्गत 30 हजार से अधिक किराएदार और 13 हजार से अधिक किराए के घर हैं। नेस्टअवे का नेटवर्क दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और गाजि़याबाद में है। इस नेटवर्क में 2200 से अधिक घर और 7000 से अधिक किराएदार हैं, जो 1500 के करीब मकानमालिकों से ताल्लुक रखते हैं। ये मकान मालिक दुनिया भर में रहने वाले अप्रवासी भारतीय हैं।
नेस्टअवे ने अगले वित्त वर्ष तक घरों की संख्या में 5 हजार का इजाफा करने का लक्ष्य रखा है। सभी सुविधाओं से लैस घर उपलब्ध कराने के अलावा, नेस्टअवे ह्यसमार्ट होम्स भी पेश करने की योजना बना रहा है, जिनमें स्मार्ट लाक सर्विस होगी स्मार्ट लॉक एक सुरक्षा लॉकिंग प्रणाली है जो नेस्टअवे घरो में रहने वाले किराएदारों, खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा तय करेगा। यह नेस्टअवे एप पर उपलब्ध होगी। इस एप को एंड्रॉइड और आईओएस उपकरणों में डाइनलोड किया जा सकता है। नेस्टअवे होम्स गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद, गाजि़याबाद और दिल्ली में मौजूद हैं।
नेस्टअवे के मुख्य परिचालन अधिकारी और सह-संस्थापक जीतेंद्र जगदेव ने कहा, हम भारत में ‘कोई शहर अनजान नहीं’ जैसा माहौल तैयार करने के लिए प्रयासरत हैं। हम चाहते हैं कि किसी भी शहर में कोई भी प्रवासी खुद को बाहरी न समझे। इसी को ध्यान में रखते हुए कम कार्यरत हैं और हमारा लक्ष्य अगले पांच साल में 10 लाख किराएदारों को अपने साथ जोड़ने का है। हम देश में बेहतर सामाजिक ढांचा बनाने की मुहिम पर हैं।
नेस्टअवे ने टाइगर ग्लोबल, आईडीजी वेंचर्स, रतन टाटा, यूरी मिलनर और गोल्डमैन सैक्स जैसे निवेशकों की फंडिग से अब तक 9.42 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। बीते साल मई में जेनिफाई के अधिग्रहण के बाद से नेस्टअवे ने परिवारों (फेमिली बुकिंग) को किराए पर घर देने की दिशा में सोचना शुरू कर दिया।
इस दिशा में कम्पनी ने अच्छी खासी तरक्की की और अब आने वाली नई बुकिंग्स में से लगभग 40 प्रतिशत फेमिली सेग्मेंट से आती हैं। परिवार द्वारा किराए पर लिए गए घरों का प्रतिशत 65 है जबकि शेयरिंग में लिए गए घरों का अनुपात 35 फीसदी है।
मौजूदा समय में नेस्टअवे किराए के माध्यम से हर महीने 40 लाख डॉलर (लगभग 26 करोड़ रुपये) का व्यवसाय कर रहा है। अभी इसका ध्यान देश के टाप के 8-10 शहरों पर है। देश के 8-10 प्रमुख शहरों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है जहां के बाजार में लोगों को उसकी जरूरत है और साथ ही साथ उसके लिए विस्तार की अधिक सम्भावनाएं हैं। नेस्टअवे 2020 तक 50 हजार घरों को अपने नेटवर्क में शामिल करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल1 day ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
छत्तीसगढ़2 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ