मुख्य समाचार
अच्छे दिन के वादे पर सरकार का यूटर्न, मंत्री बोले- ‘सोशल मीडिया ने गढ़ा था नारा’
इंदौर। देश में बढ़ती महंगाई और आसमान छूते प्याज के दामों के बीच केंद्रीय इस्पात व खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यहां सोमवार को एक अजब बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘अच्छे दिन का नारा भारतीय जनता पार्टी का नहीं था, बल्कि इसे तो सोशल मीडिया ने गढ़ा था।’
इंदौर प्रवास पर आए तोमर से जब बढ़ती महंगाई और भाजपा व पार्टी के शीर्ष नेता नरेंद्र मोदी के ‘अच्छे दिन’ वाले नारे पर सवाल किया गया तो उनका जवाब था, “यह तो सोशल मीडिया पर चला था कि अच्छे दिन आएंगे और राहुल गांधी घर जाएंगे, इसे लेकर लोगों ने भाजपा के मुंह में डाल दिया। जनता ने जो हमारे मुंह में डाला है, उसे हम स्वीकार करते हैं विनम्रता के साथ, लेकिन यह नारा हमारा नहीं है।” पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाल चुके केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “जो लोग कह रहे हैं कि अच्छे दिन नहीं आए हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि वे सकारात्मकता का चश्मा लगाकर देखेंगे तो उन्हें अच्छे दिन दिखाई देंगे।”
उन्होंने कहा कि जहां तक कांग्रेस का सवाल है, उसके अच्छे दिन नहीं आएंगे, क्योंकि जनता ने उसके खिलाफ फैसला दिया है। इसलिए राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह के अच्छे दिन आने वाले नहीं हैं। केंद्रीय मंत्री ने यहां स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और सावन के आखिरी सोमवार को उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के नेताओं ने कहा था कि सत्ता परिवर्तन के साथ ‘अच्छे दिन’ आएंगे। बढ़ती महंगाई के बीच कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों द्वारा इस नारे को मुद्दा बनाए जाने पर केंद्र सरकार के मंत्री तक चिढ़ने लगे हैं।
मुख्य समाचार
बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग
नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।
विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।
-
लाइफ स्टाइल4 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल10 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश6 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद10 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट10 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में